



श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 6 फरवरी 2023। कितासर के पास लिंक रोड पर कुछ देर पहले सड़क दुर्घटना हुई है जिसमें एक जना घायल हो गया है और एक चोटिल हुआ है। बीकानेर की ओर से जा रही एक बैंक की जीप से कितासर की ओर से आ रही मोटरसाइकिल की आमने सामने टक्कर हुई है। मोटरसाइकिल सवार कितासर निवासी किशनलाल नायक घायल हो गया है तथा उसके साथ बैठा चैनाराम चोटिल हुआ है। गरीब सेवा संस्थान के सेवादारों ने मौके पर पहुंच कर एंबुलेंस द्वारा दोनों को श्रीडूंगरगढ़ चिकित्सालय पहुंचाया गया है।
