March 28, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 6 फरवरी 2023। वी-एज्यूहब व श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स द्वारा क्षेत्र के 10वीं व 12वीं के छात्रों के लिए प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें 700 विद्यार्थियों ने भाग लिया और प्रथम 100 को पुरस्कृत किया गया। सम्मान समारोह में शिक्षाविद तालमैदान राउमावि प्रधानाचार्य आदूराम जाखड़, लिखमादेसर राउमावि के प्रधानाचार्य लक्ष्मीकांत वर्मा, राजकीय चिकित्सालय में सेवाएं दे रहें सीनियर फिजिशियन डाक्टर श्यामसुदंर नांगल, व्याख्याता पवन शर्मा, राजू शर्मा व रमेश तावणियां मंच पर उपस्थित रहें। सभी अतिथियों ने सवा सौ विद्यार्थियों को सम्मानित किया। विशिष्ट अतिथि आदूराम जाखड़ ने विद्यार्थियों को टाइम मैंनेजमेंट कर पढ़ने की प्रेरणा दी वहीं डॉक्टर एसएस नांगल ने बच्चों को पढाई का बोझ नहीं लेकर सकारात्मक ढंग से पढ़ने की प्रेरणा दी। लक्ष्मीकांत वर्मा ने विद्यार्थियों को सदैव अपनी संगत पर ध्यान देने की बात कहते हुए अच्छे साथियों के साथ मिलकर अपने लक्ष्य की ओर बढ़ने के लिए प्रेरित किया। पवन शर्मा ने प्रतिभा खोज परीक्षा के पेपर के स्तर की सराहना करते हुए विद्यार्थियों को जीवन में लक्ष्य का निर्धारण करने की बात कही। राजू शर्मा ने पढ़ाई के लिए विद्यार्थियों से समय प्रबंधन और अपनी राहत को ध्यान में रख कर कड़ी मेहनत करने की बात कही। रमेश तावणियां ने बच्चों को मैथिलीशरण गुप्त की नर हो ना निराश करो मन को कविता सुना कर हौसला अफजाई करते हुए जीवन में सदैव सही दिशा की तलाश करने की बात कही। वी-एज्यूहब के संचालक इंजीनियर रामावतार शर्मा व को-फाउंडर राम सोमाणी ने सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर शॉल ओढाकर स्वागत सम्मान किया। शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि प्रतिभा खोज परीक्षा का अद्भुत अनुभव रहा है। पूरे अंचल के विद्यार्थी जुड़े और परीक्षा में बढ़चढ़ कर भाग लिया।शर्मा ने बताया कि 9वीं कक्षा से 12वीं तक साइंस व मैथ्स की कोचिंग सहित नीट, जेईई, एयरफोर्स व एनडीए की तैयारी करवाई जाएगी। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी भी विषय विशेषज्ञों द्वारा करवाई जाएगी। समारोह का संचालन श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स की ओर से कपिला स्वामी ने किया। इस दौरान वी-एज्यूहब के को-फाउंडर सीए राम सोमाणी, सीए दिव्या सोमाणी सहित हरिप्रसाद मोहता, कमल सोमाणी,आशीष सोमाणी, भवानी सिंह शेखावत, रामनिवास बिस्सू, रिद्धकरण सैनी उपस्थित रहें। समारोह में बच्चों के अभिभावकों ने भी भाग लिया व सुमित्रा भामूं व सुमन शर्मा ने बच्चों के व्यक्तित्व विकास के लिए ऐसे आयोजनों की सार्थकता बताई।

प्रतिभा खोज प्रतियोगिता के विजेताओं को मिले उपहार, पाया सम्मान।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। प्रतिभा खोज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रहे विरेन्द्र भामू को टेबलेट व प्रशस्ति पत्र, दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले लोकेश बाना ई घड़ी व प्रशस्ति पत्र तथा तीसरा स्थान हासिल करने वाली मनीषा तुनगरिया को हेड फोन व प्रशस्ति पत्र देकर अतिथियों ने पुरस्कृत किया। यशांक डागा, भूमिका तुनगरिया, विरेन्द्र सिंह, दीपिका, हर्ष शर्मा को स्मृति चिह्न व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इन 10 विद्यार्थियों के बाद 11वें स्थान से 100वें स्थान तक रहें महिमा बोथरा, हर्षिता बोथरा, राधिका लखोटिया, वंशिका चौधरी, मोहित जैन, अन्नपूर्णा ओझा, युवराज भामूं, पार्थ व्यास, कृतिका बोथरा, शिव सिंह, युवराज दुगड़, नीतिज्ञा, खुशी सोनी, अनुराग शर्मा, विकास गोदारा, वर्षा रेगर, लीलाधर कड़वा, गिरधारी शर्मा, शुभम बोथरा, ख्वाहिश खंडेलवाल, सांवरमल गोदारा, पिंकी शर्मा, राधिका माली, रजनी, मुन्नीराम जाट, अंकित, विरेन, सलोनी राठी, ज्योति बाना, मोनिका राजपुरोहित, नरेन्द्र सिंह राजपुरोहित, निखिल राजपुरोहित, कंचन भार्गव, गुनगुन, खिंवराज कालवा, सानिया सारस्वा, पूनम भार्गव, अनिता भार्गव, भावना शर्मा, पूजा चोटिया, रामदेव नायक, पूजा नाई, रजनी सोनी, हर्ष सैन, वेदप्रकाश, राजवीरसिंह, अशोक कुमार, लक्ष्मी राजपुरोहित, खुशबु नाई, गुंजन कर्वा, तमन्ना भार्गव, जयश्री जोशी, रामरतन, चंचल जारवाल, अनुसुईया सारस्वत, पेमाराम बाना, पवन सिंह, प्रतिभा हरडू, नवनित गोदारा, मनिष राजपुरोहित, हेमलता मालू, दीनी भारती, राधिका शेखावत, कुलदीप सुथार, सुभाष, दीनदयाल मेघवाल, गजानंद, पूनम, मोनिका सिद्ध, सरिता तोषनिवाल, कन्हैयालाल, वसुंधरा सिद्ध, हरीश नाई, ममता रेगर, सचिन गोदारा, भरत शर्मा, स्वरूप, रामदेव जाखड़, रामदयाल बाना, सुनिता नैण, आयुष सोनी, माधव करनाणी, प्रियांशी कर्वा, राधा सिद्ध, गोपाल, जॉनी रेगर, रामावतार, राजेश्वरी स्वामी, लक्षिता मीणा, रामनिवास जाखड़ को सांत्वना पुरस्कार दिए गए।
बोर्ड परिक्षाओं में सर्वोच्च अंक पाने वाले कोचिंग के बच्चे हुए सम्मानित।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। वी-एज्युहब के सभागार में आयोजित सम्मान समारोह में इसी कोचिंग के 10वीं व 12वीं में श्रेष्ठ अंक लाने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। कक्षा 12 की अमरीन, पवन प्रजापत, पियूष माली, सौरभ सारस्वत, कैलाश जाखड़, राहुल डागा, यामिनी भाटी, घनश्याम शर्मा, यशोदा जाखड़, चंचल तावणियां, रामकुमार जाखड़, सुनीता पुरी, विक्रम सिंह, दुर्गाराम खिलेरी तथा कक्षा 10 के कोमल बोथरा व कृष्णा थेपड़ा को सम्मानित किया गया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। शिक्षाविदों ने सरस्वती पूजन से सम्मान समारोह प्रारंभ किया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। अतिथियों ने किया वी एज्यूहब के ऑनलाइन एप का उद्घाटन।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। अतिथियों ने सवा सौ विद्यार्थियों को किया सम्मानित।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। प्रथम स्थान हासिल किया विरेन्द्र भामूं ने, टेबलेट और प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। दूसरे स्थान पर रहें लोकेश बाना को दी गई घड़ी व प्रशस्ति पत्र।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। मनीषा तुनगरिया ने हासिल किया तीसरा स्थान, हेड फोन व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहें व अनेक अभिभावकों ने भाग लिया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। अतिथियों ने परीक्षा के स्तर की सराहना की, सभी ने विद्यार्थियों के प्रोत्साहन के लिए आयोजन की सार्थकता बताई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!