... बस स्टैंड पर जमाई ताश पत्ती, जुआ खेलते दो जने गिरफ्तार। – Sri DungarGarh Times
July 6, 2025
1 (68)

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 4 फरवरी 2020। श्रीडूंगरगढ़ के पुराने बस स्टैण्ड पर ताश पत्ती पर जुआ खेल रहे दो जनों को श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एएसआई पप्पुराम मीणा ने बताया कि मुखबीर की सूचना पर मय पुलिस बल पुराने बस स्टैण्ड पर पहुंचें तो वहां पर लिखमादेसर निवासी रामलाल जाट एवं आडसर बास निवासी महेश कुमार ताश पत्ती पर जुआ खेल रहे थे। दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है एवं आरोपियों से 1820 रुपए नकदी व 52 ताश पत्ती जब्त की गई है।