क्षेत्रवासी ध्यान देवें – होम आइसोलेट व्यक्ति उल्लंघन करें तो शिकायत करें इन नम्बरों पर

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 2 मई 2020। बाहर से आने वाले प्रवासियों को या यहां क्वारेंटाइन समय पूरा कर घर गए सभी लोगों को होम क्वारेंटाइन किया जा रहा है। प्रशासन सख्ती से होम क्वारेंटाइन का पालन करवाने की तैयारियों में जुटा है। चिकित्सा कर्मियों द्वारा इन व्यक्तियों को सभी जरूरी निर्देश समझाऐं जा रहे है। ऐसे व्यक्ति क्षेत्र की सुरक्षा के लिए खतरा ना बने व संक्रमण को फैलाने में वाहक ना बन सके इसकी जिम्मेदारी प्रशासन के साथ क्षेत्र वासियों की भी है। उपखंड अधिकारी राकेश कुमार न्यौल ने बताया कि ऐसे व्यक्ति की शिकायत करने वाले नागरिक की सूचना गुप्त रखी जायेगी और प्रशासन ऐसे व्यक्ति से क्वारेंटाइन का पालन करवा सकेगें। होम क्वारेंटाइन में आने वाले व्यक्ति अगर आइसोलेशन का उल्लंघन करें तो आसपास के नागरिक क्षेत्र की सुरक्षा के लिए जिला कार्यालय के इन नम्बरों पर सूचित कर सकते है- 0151-2204989

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स भी बाहर से आने वाले नागरिकों का अपने घर स्वागत करने के साथ ही उनसे आइसोलेशन नियमों का पालन करने की अपील करता है। जिससे अभी तक पूरे उपखंड में कोरोना वायरस का प्रवेश नहीं हुआ है और आगे भी हमारा क्षेत्र इससे सुरक्षित रह सके।

क्या करें प्रवासी
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। ऐसे व्यक्ति जो अब कोरोना के हॉटस्पॉट क्षेत्रों से आ रहें है वे होम क्वारेंटाइन में अपने परिवार से भी दूरी रखें जिससे परिवार की सुरक्षा खतरें में ना पड़े। बिना घबराएं धैर्य पूर्वक अपना क्वारेंटाइन समय पूरा करें। अलग शौचालय व स्नानघर का प्रयोग करें। हवादार कमरे में अलग रहें और बार बार हाथ धोएं तथा मास्क का प्रयोग अनिवार्य रूप से करें। स्वास्थ्य सम्बन्धी कोई समस्या होने पर तुरंत चिकित्सा विभाग से सम्पर्क कर सूचित करें। वे स्वयं की सुरक्षा के साथ परिवार व क्षेत्र की सुरक्षा का संकल्प ले कर अपनी जिम्मेदारी निभा सकते है।