श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 3 मई 2020। श्रीडूंगरगढ़ थाने में रात 3 बजे मुकदमा दर्ज करवाया चिकित्सा कर्मी ने पुलिस ने जालबसर गांव के 2 जनों को गिरफ्तार किया है।
घटना के बाद तुरन्त मौके पर पहुंचे चिकित्साविभाग के आला अधिकारी, ब्लाक सीएमएचओ डॉक्टर श्रीमोहन जोशी ने रोष जताया और कठोर कार्यवाही की मांग की। थानाधिकारी सत्यनारायण गोदारा ने दोनों आरोपियों को 151 में तो रात ही गिरफ्तार कर लिया।
तहसील के गांव जालबसर में उपस्वास्थ्य केंद्र पर वह कार्यरत चिकित्साकर्मी निर्मला जाट ने पुलिस को बताया की रात करीब 9.30 बजे 4-5 जने केंद्र की दीवार फांद कर अंदर आये और Laqx tablet की मांग करने लगे। निर्मला ने उन्हें कहा वो दवा उपलब्ध नहीं है तो उनमें दो जनों ने शराब पी रखी थी और गाली गलौच करते हुए अंदर पत्थर और लाठियां फेंकी। इसमे निर्मला देवी का तीन वर्षीय दोहित्र के चोट आई व स्वयं के और बेटी के चोटें आई। उन्होंने पुलिस को बताया कि राजू पुत्र अणदाराम, मांगीलाल पुत्र रामूराम, अणदाराम पुत्र चेतनराम के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। थानाधिकारी सत्यनारायण गोदारा ने बताया कि तुरन्त कार्यवाही करते हुए 2 जनों को गिरफ्तार कर लिया है।
सम्मान करें इनका ये कोरोना योद्धा है।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। कोरोना वायरस के इस संकटकाल में मेडिकल स्टाफ के साथ दुर्व्यवहार या मारपीट करने को केंद्र सरकार से लेकर स्थानीय प्रशासन तक गम्भीरता से ले रहा है। आज बीकानेर में सभी कोरोना योद्धाओं के सम्मान में सेना के जवान हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा करेंगे। जगह जगह देश मे इनका सम्मान किया जा रहा है ऐसे में इस तरह की घटना शर्मनाक होने के साथ चिंतनीय भी है। हम सभी क्षेत्र वासियों को इनका सम्मान कर इन्हें सुरक्षा देनी चाहिए।


