श्रीडूंगरगढ़ सहित पूरे संभाग में 2 दिन इंटरनेट बंद, शनिवार सुबह 6 बजे से शुरू होगी नेटबंदी

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 22 अक्टूबर 2021। शनिवार और रविवार को श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र सहित पूरे संभाग के मोबाइल शांत रहेंगे। दोनो ही दिन 12-12 घंटे इंटरनेट बन्द रखने के आदेश प्रशासन ने जारी कर दिए है। संभागीय आयुक्त भंवरलाल मेहरा ने बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ के सम्पूर्ण क्षेत्रों में आयोजित पटवार भर्ती परीक्षा को लेकर इंटरनेट बंद रखने के आदेश दिए है। आदेश में बताया कि 23 व 24 अक्टूबर को सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक नेट बन्द रखने को कहा गया है। विदित रहे कि इससे पहले रीट परीक्षा के दौरान भी नेटबन्दी की गई थी। हालांकि इस बंदी से बैंक, हॉस्पिटल, इंड्रस्टीज को यथा संभव मुक्त रखने की सलाह भी दी गई है।