



श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 17 अगस्त 2022। बीती रात आपस में झगड़ा फसाद करते दो जनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर थाने पहुंचाया। हैड कांस्टेबल आवड़दान ने बताया कि देर रात आड़सर बास में शिवरतन जाट व किशन बावरिया आपस में झगड़ा कर रहें थे। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर समझाईश का प्रयास किया परंतु नहीं दोनों युवक नहीं माने तो गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों को कुछ ही देर में उपखंड मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जाएगा।