श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 5 दिसम्बर 2020।🗓आज का पञ्चाङ्ग🗓
लक्ष्मी स्याद चला तिथि श्रवणतो वारं तथायुश्चिरं ।
नक्षत्रं कृत पाप ताप हरणं योगोवियोगापहं ।
सर्वारिष्ट हरं तथैव करणं पंचांग मेतत् स्फुरं ।
श्रोतव्यं प्रति वासरं द्विज मुखो च्छ्रेयस्करं सर्वदा ।।
शास्त्रों के अनुसार तिथि के पठन और श्रवण से माँ लक्ष्मी की कृपा मिलती है ।
* वार के पठन और श्रवण से आयु में वृद्धि होती है।
* नक्षत्र के पठन और श्रवण से पापो का नाश होता है।
* योग के पठन और श्रवण से प्रियजनों का प्रेम मिलता है। उनसे वियोग नहीं होता है ।
* करण के पठन श्रवण से सभी तरह की मनोकामनाओं की पूर्ति होती है ।
इसलिए हर मनुष्य को जीवन में शुभ फलो की प्राप्ति के लिए नित्य पंचांग को देखना, पढ़ना चाहिए ।
🌻शनिवार , 5 दिसंबर 2020🌻
सूर्योदय: 🌄 07:18
सूर्यास्त: 🌅 17:37
चन्द्रोदय: 🌝 22:06
चन्द्रास्त: 🌜11:19
अयन 🌕 दक्षिणायने
ऋतु: 🌲 हेमन्त
शक सम्वत: 👉 1942
विक्रम सम्वत: 👉 2077
मास 👉 मार्गशीर्ष
पक्ष 👉 कृष्ण
तिथि 👉 पंचमी (20:10 तक)
नक्षत्र 👉 पुष्य (14:28 तक)
योग 👉 ब्रह्म (09:34 तक)
करण 👉 कौलव (08:10 एम. तक)
तैतिल (20:10 तक)
अभिजित मुहूर्त 👉 12:07-12:48
राहुकाल 👉 09:53-11:10
दिशाशूल 👉 पूर्व
चंद्रवास 👉 उत्तर
अग्निवास 👉 पृथ्वी (20:10 तक)
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰️〰️
॥ गोचर ग्रहा: ॥
🌖🌗🌖🌗
सूर्य 🌟 वृश्चिक
चंद्र 🌟 कर्क
मंगल 🌟 मीन (उदित, पूर्व, मार्गी)
बुध 🌟 वृश्चिक (अस्त, पूर्व, मार्गी)
गुरु 🌟 मकर (उदित, पश्चिम, मार्गी)
शुक्र 🌟 तुला (उदित, पूर्व, मार्गी)
शनि 🌟 मकर (उदय, पूर्व, मार्गी)
राहु 🌟 वृष
केतु 🌟 वृश्चिक
☄चौघड़िया विचार☄
॥ दिन का चौघड़िया ॥
१ – काल =07:18-08:35
२ – शुभ =08:35-09:53
३ – रोग =09:53-11:10
४ – उद्वेग =11:10-12:27
५ – चर =12:27-01:45
६ – लाभ =01:45-03:02
७ – अमृत =03:02-04:19
८ – काल =04:19-05:37
॥रात्रि का चौघड़िया॥
१ – लाभ =05:37-07:20
२ – उद्वेग =07:20-09:02
३ – शुभ =09:02-10:45
४ – अमृत =10:45-12:28
५ – चर =12:28-02:11
६ – रोग =02:11-03:53
७ – काल =03:53-05:36
८ – लाभ =05:36-07:19
(पण्डित विष्णुदत्त शास्त्री)
(8290914026)
Leave a Reply