श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 11 नवम्बर 2019। श्रीडूंगरगढ़ तहसील के गांव बाडेला में अपने खेत में ढाणी बना कर निवास कर रही 50 वर्षीया विधवा महिला के साथ बाडेला गांव के ही एक व्यक्ति द्वारा ढाणी में घुस कर बदनियती से परेशान करने का मामला सामने आया है। थानाधिकारी सत्यनारायण गोदारा ने बताया कि बाडेला निवासी दौलतराम जाट इसी गांव में विधवा महिला की ढाणी में गलत नियत से घुस गया एवं महिला के साथ बदमीजी करते हुए उससे मारपीट की। पीड़िता ने शोर मचाया तो उसकी बेटी जाग गई एवं दोनों ने मिल कर आरोपी का विरोध करते हुए उसे वहां से भगाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।