April 23, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 11 नवम्बर 2019। राम मंदिर पर आने वाले फैसले के मध्धेनजर श्रीडूंगरगढ़ कस्बा पुरे जिले में प्रशासन के लिए सर्वाधिक चिंता का विषय था लेकिन फैसले के बाद स्थानीय नागरिकों द्वारा दिखाई गई सदभावना के लिए श्रीडूंगरगढ़ की जनता साधुवाद की पात्र है। फैसले के बाद उन्मादी स्थिति को दुर मुस्लिमों द्वारा हिंदुओं को राधेकृष्ण प्रतिमा भेंट करने की सामाजिक सदभावना मिसाल भी श्रीडूंगरगढ़ वासियों ने प्रस्तुत की है। फैसला आने से पूर्व ही प्रशासन द्वारा ऐतिहातन तौर पर सीएलजी बैठक, शांति समिति की बैठक एवं सभी पक्षों के प्रमुख लोगों से की गई बातचीत के बाद लगातार प्रयास रहा कि फैसले के बाद किसी भी प्रकार का उन्माद नहीं फैले एवं यह प्रयास सफल भी रहा। इसी प्रकार राष्ट्रवादी संगठनों के पदाधिकारियों द्वारा भी अपने कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर स्पष्ट संदेश दिया गया कि फैसला कुछ भी आए उन्माद नहीं फैलना चाहीए। फैसला आने के बाद मुस्लिम समाज के लोगों ने भी बडा दिल दिखाते हुए श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में निकाला जाने वाला ईद मिलादुन्नबी का जूलूस स्थगीत कर दिया। दोनो ही पक्षों के लोगों द्वारा बरते गए संयम ने प्रशासन को राहत की सांस दी है। विदित रहे कि वर्ष 2015 में साम्प्रदायिक तनाव के बाद से ही श्रीडूंगरगढ़ कस्बा प्रशासन द्वारा संवदेनशील माना जाता रहा है एवं प्रत्येक त्यौहांर पर विशेष जाप्ता श्रीडूंगरगढ़ भेजा जाता है। राम मंदिर निर्णय के बाद प्रशासन की सक्रियता भी जबरदस्त रही एवं उपखण्ड अधिकारी राकेश कुमार न्यौल एवं थानाधिकारी सत्यनारायण गोदारा की अगुवाई में प्रशासन मिनट टू मिनट मुस्तैद रहते हुए अलग अलग टीमों में लगातार गश्त पर रहा। यही कारण रहा के जहां आस पास के थाना क्षेत्र शेरूणा, नापासर, दंतौर आदि से असामाजिक तत्वों को शांति भंग का प्रयास करने पर गिरफ्तार किया गया वहीं श्रीडूंगरगढ़ की जनता एवं प्रशासन के सामूहिक प्रयासों से ऐसा कोई अंवाछनीय प्रयास हुआ ही नहीं।
मुस्लिम व्यापारियों ने व्यापार मंडल अध्यक्ष को भेंट की राधेकृष्ण प्रतिमा।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। क्षेत्र में तनाव की आशंकाओं के बीच श्रीडूंगरगढ़ तहसील के गांव सूडसर में व्यापारियों ने सदभावना की मिसाल प्रस्तुत की है। सूडसर बाजार के व्यापारी मंजुर अली एवं फारुख अली ने राम मंदिर पर फैसला आने के बाद पहल करते हुए व्यापार मंडल अध्यक्ष सोहनदास स्वामी को राधेकृष्ण प्रतिमा प्रदान की एवं देश व क्षेत्र में सामाजिक सदभाव बने रहने की कामना की। इस मौके पर पुनमचंद सारस्वा, फुसाराम दर्जी, जैसाराम महिया, गोपालाराम गोदारा, रामेश्वर भाटी, पारस जोशी, चांदमल दर्जी, महेन्द्र नाई, भगवानाराम नवल, राजू दर्जी, महेन्द्र रेगर आदि व्यापारी उपस्थित रहे।
चालिस घंटों की नेटबंदी के बाद जनजीवन हुआ सामान्य।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 11 नवम्बर 2019। राम मंदिर पर आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद प्रशासन द्वारा शरारती तत्वों को माहौल बिगाड़ने का मौका तक नहीं देने के लिए 40 घंटे की नेटबंदी की गई। नेट बंद होने के कारण सोशल मिडिया पर किसी भी प्रकार के वैमनस्य फैलाने वाले मैसेज तो नहीं देखने को मिले लेकिन रोजमर्रा की जिंदगी भी नेटबंदी से बुरी तरह से प्रभावित हुई। 9 नवम्बर की शाम को पांच बजे बंद हुआ नेट 11 नवम्बर की दोपहर 12 बजे बाद शुरू हुआ व साथ ही रोजमर्रा की जिंदगी भी पटरी पर लौट आई। बैंकों, ईमित्रों व व्यापारियों द्वारा सुचारू व्यापार शुरू हो पाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!