चाय बनाने गई तो फांसी खाई, युवती की मौत

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 11 नवम्बर 2019। श्रीडूंगरगढ़ तहसील के गांव कल्याणसर पुराना में एक 19 वर्षिया विवाहिता ने फांसी पर लटक कर आत्महत्या कर ली। थानाधिकारी सत्यनारायण गोदारा ने बताया कि कल्याणसर पुराना निवासी अर्जुनराम मेघवाल की चार पुत्रियों में सबसे छोटी पुत्री सीता पिछले 10 महिनों से अपने ससुराल से पिहर आकर रह रही थी। रविवार को सीमा सहित पुरा परिवार खेत में काम कर रहा था। शाम करीब 5 बजे परिजनों ने सीमा को ढाणी में से चाय बना कर लाने को कहा तो सीता काम करने वाली जगह से ढाणी की और चली गई। काफी देर तक वापस नहीं लौटी तो परिजन ढाणी की और गए एवं सीमा को ढूंढा। इस दौरान ढाणी के पिछे लगे हुए रोहीडे के पेड़ पर सीमा का शव लटकता हुआ मिला। सीमा ने अज्ञात कारणों से अपने आप को फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है एवं मृतका के पिता की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज कर मृतका द्वारा फांसी खाने के कारणों की तलाश शुरू कर दी गई है।