श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। 7 नवंबर 2019। बुधवार को उपखण्ड अधिकारी राकेश कुमार न्यौल अचानक गांव जैतासर पहुंचे तो गांव जैतासर में सरकारी कर्मचारी पोल में ढोल बजाते मिले। न्यौल ने जैतासर की सरकारी मशीनरी का निरीक्षण किया। निरीक्षण में पता चला सरकारी कर्मचारी गांव रहते ही नहीं है, स्कूल में ही नहीं कक्षा में मासाब्ब फोन चलाते है और पीटीआई साब स्कूल में नींद निकालते है। गांव के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत शिक्षक विष्णुदत्त भाटी, प्रज्ञेशा भाष कक्षा में मोबाइल चलाते मिले। वहीं शारीरिक शिक्षक सत्यवीर सिंह नींद लेते हुए मिले। आंगनबाड़ी कार्मिक मंजूदेवी व मोहनी देवी उपस्थित मिली परन्तु पोषाहार का कोई रिकॉर्ड उनके पास नहीं मिला। कस्तुरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में सभी शिक्षिका उपस्थित मिली परन्तु सफाई व्यवस्था चरमराई हुई नजर आयी। उपखंड अधिकारी ने साफ सफाई के निर्देश दिए और अनुपस्थिति कार्मिक व राजकार्य में लापरवाही करने वालों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए है।
राजस्थान सरकार के आदेशानुसार शिक्षक और कार्मिक स्कूल समय में मोबाइल का इस्तेमाल नहीं कर सकते। नियम तो ये है कि स्कूल में पहुंचने पर शिक्षकों को अपना फोन प्रधानाध्यापक के कक्ष में जमा कराना होगा और फिर घर जाते समय वे अपना मोबाइल फोन वापस ले सकेंगे। गैर सरकारी विद्यालयों में तो ये नियम जब नहीं बना तब से ही लागु है।
MORE STORIES