श्रीडूंगरगढ टाइम्स 8 नवबंर 2019। पैगम्बर मोहम्मद साहब के जन्म दिवस के रूप में मनाई जाने वाली ईद मिलादुन्नबी का उत्साह श्रीडूंगरगढ़ में चरम पर है। कस्बे में सभी मस्जिदों को सजाया गया है एवं मुस्लिम धर्मांवलंबियों के घरों में भी रंग बिरंगी रोशनियां की गई है। मुस्लिम मोहल्लों में घरों पर झंडे एवं गलियों में फर्रियां सजाई गई है। साथ ही ईद के मौके पर श्रीडूंगरगढ में रविवार 10 नवबंर को जुलूस व जलसे का आयोजन किया जाएगा। स्टेशन रोड़ स्थित जामा मस्जिद के इमाम फजले हक अशरफी ने बताया कि जुलूस सुबह 9 बजे जामा मस्जिद से निकल कर शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए निकलेगा एवं पुनः जामा मस्जिद पहुंच कर पूर्ण होगा। रविवार की रात को ही जामा मस्जिद मैदान में जलसे का आयोजन किया जाएगा। समाज के सभी लोग ईद मिलादुन्नबी धूमधाम से मनाने की तैयारियों में जुटें है।
Leave a Reply