September 18, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 15 मई 2019। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के मुख्य बाजार में आने वाले उपभोक्ताओं, ग्रामीणों व आम लोगों के पैदल चलने पर प्रतिबंध किसी प्रशासनिक आदेश ने नहीं बल्कि श्रीडूंगरगढ़ नगरपालिका प्रशासन की कस्बे की सफाई प्रति लापरवाही ने अघोषित रूप से प्रतिबंध लगाया है। हालात यह है कि मुख्य बाजार से होकर गुजरने वाली सीवरेज लाईन के पाईप जाम होने के कारण पिछे से आने वाला गंदा व बदबुदार पानी बाजार में स्थित चैम्बरों से होकर ओवरफ्लो हो जाता है एवं पुरे बाजार में कोई व्यक्ति पैदल चल ही नहीं पाता। आए दिन होने वाली ऐसी ही स्थित जब बुधवार को हुई तो व्यापारियों का गुस्सा फूट पडा व व्यापारियों ने आम लोगों को साथ लेकर नगरपालिका ईओ का घेराव किया। व्यापार मंडल महामंत्री श्यामसुंदर पारीक ने बताया कि बार बार होने वाली इस समस्या के समाधान के प्रति नगरपालिका प्रशासन गंभीर नहीं है एवं इस कारण व्यापारियों में जबरदस्त रोष व्याप्त है। व्यापारियों ने इस संबध में नगरपालिका कार्यालय में ईओ को खरी खोटी सुनाने के बाद उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन भी दिया एवं शीघ्र समस्या का स्थाई समाधान नहीं करने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। मुख्य बाजार में भरा गंदा पानी।

प्रदर्शनी बनी सीवर जेटिंग मशीन।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। नगरपालिका द्वारा करीब 1 करोड रुपए की लागत से सीवर जेटिंग मशीन भी खरीद की जा चुकी है लेकिन दो वर्षों से यह मशीन प्रशिक्षित चालक के अभाव में केवल प्रदर्शनी का सामान बनी हुई है। करीब दो वर्ष पूर्व इस मशिन की खरीद की गई तो कस्बे की जनता ने जनहित के बजट की बडी रकम खर्च होने के बाद यह उम्मीद की थी कि इस मशीन के सहारे वर्षों से जाम पडे सिवरेज नालों की सफाई संभव हो सकेगी। लेकिन कस्बेवासियों की यह उम्मीद नगरपालिका की उदासीनता के कारण अभी तक पुरी नहीं हो पाई है। आवश्यकता है कि पालिका प्रशासन अपने किसी भी ड्राईवर को सीवर जेटिंग मशीन चलाने का प्रशिक्षण दिलवा कर इस मशीन का कस्बेवासियों को राहत देने के लिए उपयोग में लेवें।

 

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। नगरपालिका में खड़ी सीवर जेटिंग मशीन बनी प्रदर्शनी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!