रेट्रोफिटिंग की जानकारी देने के लिए कार्यशाला का आयोजन।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। 15 मई, 2019। स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत शौचालय तकनीकी सुधार (रेट्रोफिटिंग) विषय पर राजमिस्त्रियों एवं स्वच्छाग्रहियों की दो दिवसीय कार्यशाला के द्वितीय चरण का उद्घाघाटन विकास अधिकारी सुनील वर्मा ने किया।कार्यशाला में 21 ग्राम पंचायतों से पांच-पांच मेशन (कारीगर),2-2 स्वच्छाग्रहियों व ग्राम पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी, कनिष्ठ सहायक, ग्राम रोजगार सहायक, ग्राम पंचायत सहायकों को दोहरे गड्ढ़े वाले शौचालयों एवं शौचलय तकनीकी सुधार विषय पर प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में एसआरजी रविकान्त शर्मा, सहायक अभियंता महेश अजाड़ीवाल, महेशचन्द्र वर्मा, अति. विकास अधिकारी दुर्गाराम पारीक, मास्टर ट्रेनर सुरेन्द्रपालसिंह, पवन पारीक एवं पवन देवड़ा ने उपस्थित संभागियों को दोहरे गड्ढ़े वाले शौचालय के फायदे के बारे में बताया। इसी कार्यशाला के तहत कल दिनांक 16 मई को ग्राम पंचायत बैनीसर में दोहरे गड्ढ़े वाले शौचालयेां का निर्माण करवा कर प्रशिक्षण दिया जाएगा।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। रेट्रोफिटिंग कार्यशाला में भाग लेते प्रतिभागी।