श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 10 जून 2021। श्रीडूंगरगढ़ पुलिस द्वारा अवैध शराब के खिलाफ लगातार कार्रवाईयां की जा रही है। थानाधिकारी वेदपाल शिवराण ने बताया कि मुखबीर की सूचना पर एएसआई बीरबल सिंह की टीम ने गांव धीरदेसर पुरोहितान में खींवराज पुत्र मालाराम नाई को मेघवाल मौहल्ले से गिरफ्तार कर उसके पास से 63 पव्वे देशी शराब के जब्त किए। पुलिस आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।



[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext="हिंदी में न्यूज़ सुने "]