






श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 10 जून 2021। सरकार ने रोडवेज व निजी बसों को आज से चलने की अनुमति तो दे दी परन्तु निजी बस ऑपरेटर ने बसों को नहीं चलाने का निर्णय लिया है। श्रीडूंगरगढ़ निजी बस एसोसिएशन के अध्यक्ष जगदीश गुर्जर ने टाइम्स को बताया की देर रात हुए यूनियन के फैसले के बाद आज श्रीडूंगरगढ़ से निजी बसों का संचालन नहीं किया गया है। गुर्जर ने कहा कि सरकार हमें टेक्स के संबंध में छूट देवें व किराए में बढ़ोतरी करते हुए नए किराए की सूची का निर्धारण करें। वर्तमान में जो किराया सूची है वह 2014 में बनाई गई थी तथा उस समय डीजल के भाव 55/56 रुपए थी। आज डीजल 100 रुपए है तो परिवहन विभाग को नई किराया सूची का निर्धारण कर बस ऑपरेटरों को राहत देनी होगी। गुर्जर ने बताया कि जिला कार्यकारिणी ने सोमवार को बीकानेर आरटीओ कार्यालय के घेराव का निर्णय लिया है। कार्यकारिणी के आगामी निर्णयों का पालन एसोसिएशन द्वारा किया जाएगा।