April 26, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 20 मार्च 2020। किसी घर मे अगर कोई कोरोना सस्पेक्ट है और वो घर से बाहर निकला तो घर के मालिक पर एफआईआर दर्ज की जाएगी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज राज्य के सभी कलेक्टर्स से वीडियो कॉन्फ्रेंस की। इस कॉन्फ्रेंस ने सीएम के साथ मुख्य सचिव डीबी गुप्ता, एसीएस रोहित कुमार सिंह, होम सेक्रेट्री राजीव स्वरुप, चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा मौजूद रहे। इस वीसी में दो-तीन बाते महत्वपूर्ण रही। जिसमें सबसे पहले मुख्य सचिव डीबी गुप्ता ने अपनी बात रखते हुए कलेक्टर्स को निर्देशित किया कि वे नोडल अधिकारी को बेहद जागरूक व चौंकने रहने की जरूरत है। उसके बाद एसीएस रोहित कुमार ने साफ तौर पर कहा की भीलवाड़ा में ज्यादा ध्यान रखने की जरूरत है क्योंकि वहां एक चिकित्सक भी कोरोना संदिग्ध पाया गया। उसके बाद होम सेक्रेट्री राजीव स्वरुप ने कहा कि पुलिस कर्मी अपनी ड्यूटी मुस्तैदी से करें, साथ ही साथ यह कहा गया जो कि महत्वपूर्ण है कि यदि कोई व्यक्ति कोरोना संदिग्ध है और वो घर से बाहर निकलता है तो घर के मुखिया के खिलाफ एफआइआर दर्ज करवाई जाए और कलेक्टर्स इस पर खासतौर से ध्यान रखें। वहीं चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने कलेक्टर्स को निर्देश देते हुए कहा कि बाजार में मास्क व सनेटाइजर्स पर हो रही कालाबाजारी पर रोक लगाई जाए। बता दें कि इस वीसी में सबसे पहले झुंझुनूं के कलेक्टर से बात की, क्योंकि वहां तीन कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!