श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 20 मार्च 2020। देश में जहां जनता एकजुटता के साथ कोरोना को हराने में जुटी है वहीं मध्यप्रदेश में नेताओं की राजनीतिक घमासान चल रहा है। मध्य प्रदेश में 17 दिन से जारी सियासी घमासान का शुक्रवार दोपहर 12:30 बजे अंत हो गया। फ्लोर टेस्ट के पहले कमलनाथ ने प्रेस कॉन्फ्रेस कर अपने इस्तीफे का ऐलान कर दिया। उन्होंने कहा कि भाजपा को 15 साल और मुझे 15 महीने मिले। जब हमारी सरकार बनी तो हर 15 दिन में भाजपा नेता कहते थे कि ये सरकार पंद्रह दिन-महीनेभर की है। कमलनाथ ने 12 बार अपनी उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि भाजपा को यह रास नहीं आया। प्रेस कॉन्फ्रेस के पहले भाजपा विधायक शरद कोल ने भी इस्तीफा दे दिया। स्पीकर एनपी प्रजापति ने कोल का इस्तीफा स्वीकार करने की जानकारी दी। हालांकि, भाजपा ने दावा किया कि कोल ने इस्तीफा नहीं दिया है।



[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext="हिंदी में न्यूज़ सुने "]