April 29, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 11 जुलाई 2022। सोमवार को श्रीडूंगरगढ़ थाने में बड़ी हलचल रही यहां से 2 एएसआई, 2 हेडकांस्टेबल और 11 कांस्टेबलों सहित सीओ ऑफिस श्रीडूंगरगढ़ से 1 हेडकांस्टेबल को बदला गया है। जिला पुलिस अधीक्षक योगेश यादव के आदेशों से श्रीडूंगरगढ़ थाने से एएसआई ईश्वर सिंह को लूनकरनसर थाने, एएसआई रामनिवास को कालू थाना, सीओ ऑफिस श्रीडूंगरगढ़ से हेडकांस्टेबल सुरेन्द्र कुमार जेएनवीसी, श्रीडूंगरगढ़ थाने से हेड कॉन्स्टेबल सेवाराम को नोखा थाने, यातायात हेड कॉन्स्टेबल मालाराम को पुलिस थाना लूणकरणसर भेजा गया है। इसी प्रकार कॉन्स्टेबल श्रीराम को पुलिस लाईन, विनोद कुमार को पुलिस थाना कोलायत, पूनमचंद को पुलिस लाइन महिला कांस्टेबल अंजना को महिला थाना शेरुणा, कॉन्स्टेबल गंगाधर सिंह को पुलिस थाना नापासर, हरफूल यादव को जेएनवीसी बीकानेर, मुकेश कुमार को पुलिस थाना कोलायत, पुनीत कुमार को पुलिस थाना शेरुणा, सुमेर सिंह को यातायात शाखा बीकानेर, महिला कॉन्स्टेबल सिलोचना को पुलिस थाना कोलायत, मोमासर चौकी में कार्यरत कॉन्स्टेबल वेद प्रकाश को पुलिस थाना नापासर, कॉन्स्टेबल सेवानंद को पुलिस थाना महाजन लगाया गया है। इसी प्रकार इनकी जगह एएसआई राजेश कुमार को यातायात शाखा बीकानेर से, एएसआई ताराचंद को थाना कोटगेट से, हेड कॉन्स्टेबल हरिराम को यातायात शाखा बीकानेर से, हेड कॉन्स्टेबल ओमप्रकाश को पुलिस थाना गंगाशहर से, हेड कॉन्स्टेबल मुकेश कुमार को यातायात शाखा बीकानेर से कॉन्स्टेबल सुरेश कुमार को पुलिस थाना महाजन से, कॉन्स्टेबल शिवसिंह को पुलिस थाना देशनोक से, कॉन्स्टेबल रामस्वरूप को पुलिस थाना कालू से, कॉन्स्टेबल सतीश कुमार को पुलिस थाना कोटगेट से, कॉन्स्टेबल सुशील कुमार को थाना कोटगेट से, कॉन्स्टेबल ललित कुमार को पुलिस थाना खाजूवाला से, कॉन्स्टेबल जयप्रकाश को थाना नयाशहर से, कॉन्स्टेबल सुभाष कुमार को थाना नयाशहर से, कॉन्स्टेबल अनिल कुमार को पुलिस थाना पूगल से, कॉन्स्टेबल तेजाराम को पुलिस थाना कालू से, कॉन्स्टेबल पंकज कुमार को पुलिस थाना नाल से श्रीडूंगरगढ़ थाने लगाया गया है। हेड कॉन्स्टेबल टीकूराम को सीओ ऑफिस नोखा से श्रीडूंगरगढ़ सीओ ऑफिस लगाया गया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!