May 8, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 18 अगस्त 2021। गत 8 अगस्त को सावन के बादल आधे क्षेत्र में बरसे व आधे क्षेत्र में तरसे वाली बरखा हुई उसके बाद मानसून कमजोर पड़ गया और बारानी किसान की आंखे भर आई है। जिले के आंकड़े बता रहें है की सबसे कम बरसात श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में हुई है। रिड़ी, लोढेरा, ऊपनी की रोही में कई खेत जहां बाजरा, मोठ खड़ा था वे अब खाली हो गए है। और साथ ही खाली हो गई किसानों की उम्मीदें जो 20 अगस्त के बाद मानसून सक्रिय होने की खबरों से भी नहीं भर पा रही है। कृषि कुओं के किसान बिजली नहीं मिलने से परेशान है और जीएसएस पर फोन कर करके हार गए है। रिड़ी, सातलेरा, बिग्गा सहित क्षेत्र के किसानों में आक्रोश है और इस गर्मी में पूरी बिजली की मांग कर रहें है। विधायक गिरधारीलाल महिया को भी किसानों ने फोन किए और पूरी बिजली दिलवाने की मांग की। किसानों के आरोप है कि कम वोल्टेज, बार बार कटौती, 6 घंटे की जगह 5 घण्टे बिजली मिल रही है जो फसलों की हत्या का उपक्रम है। अखिल भारतीय किसान सभा के किसान आज उपखंड कार्यालय के घेराव की रणनीति बना रहे है। किसान आक्रोशित है और हर हाल में पूरी बिजली का हक लेने की बात कह रहें है। बता देवें कम बरसात व बरसात में हो रही देरी के कारण किसानों को अपने खेतों में बिजली की पूरी जरूरत है नहीं तो फसल चौपट हो जाने से किसानों को भारी आर्थिक नुकसान होगा जो कोरोना की आर्थिक मंदी की मार झेल रहे किसानों की स्थिति को बदतर बना देगी।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव रिड़ी की रोही में किसान शिवरतन/ गंगाजल जाखड़, परमाराम/संग्राम राम, ओमनाथ/ नत्थुनाथ के खेतों में बरसात की कमी से खड़ा बाजरा जल गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!