श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 28 नवम्बर 2019। बिग्गबास रामसरा के ग्रामीणों ने जलदाय विभाग का घेराव करते हुए जलदाय विभाग पर तालाबंदी की चेतावनी दी। ग्रामीणों का आरोप था कि हमारे नोनिहाल स्कूल में पेयजल के लिए तरस रहे है। अभिभावक परेशान है कि बच्चें कैसे पढ़ लिख कर नाम रोशन करेंगे। जिलाकलेक्टर ने जनसुनवाई में बिग्गाबास रामसरा गांव में बच्चों के स्कूल के पास पानी की सुविधा के लिए ट्यूबवेल निर्माण के निर्देश दिए थे। तेताना जोहड़ स्थित राउप्रावि में पढ़ने वाले बच्चें व आस पास की ढाणियों के ग्रामीण लंबे समय से पेयजल किल्लत से जूझ रहे है। विभागीय उदासीनता के कारण ग्रामीण एवं बच्चे प्यासे रहने को मजबुर है। गुरूवार को ग्रामीणों ने युवा नेता विवेक माचरा की अगुवाई में जलदाय विभाग कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों की जिला कलेक्टर के निर्देशों के बाद नए टयुबवैल की खुदाई हो जाने के बाद भी केवल विद्युत कनेक्शन के अभाव में पेयजल किल्ल्त झेल रहे है। डा माचरा ने बताया कि विभाग के सहायक अभियंता एवं अधिषाशी अभियंता को ज्ञापन देकर स्कूली विद्यार्थियों की पेयजल समस्या के बारे में बताया गया। विभाग के अधिकारियों ने आगामी 15 दिसम्बर तक टयुबवैल से पेयजल सप्लाई सुचारू रूप से प्रारम्भ करवाने का आश्वासन दिया है। इस दौरान ग्रामीणों ने 15 दिसम्बर तक पेयजल सप्लाई शुरू नहीं होने पर विभागीय कार्यालय की तालाबंदी आंदोलन करने की चेतावनी दी है। इस दौरान ग्रामीण जसवीर, राजेश कुमार, राजूराम जाखड़, शिवलाल, विक्रम, संजीव, दुर्गाराम, मोहनलाल सहित कई युवा उपस्थित रहे।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बिग्गबास रामसरा के ग्रामीण डॉ विवेक माचरा की अगुवाई में जलदाय विभाग में विरोध प्रदर्शन करते हुए।
Leave a Reply