श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 16 नवम्बर 2019। विधायक गिरधारी महिया ने कहा कि क्षेत्र के किसानों की 70% फसल बरबाद हो गयी है और कहीं तो शत प्रतिशत फसलों का नुकसान हो गया। ऐसे में सरकार को शीघ्र राहत के लिए कदम उठाने चाहिए। महिया ने कहा की पीड़ित किसान परिवारों को अकाल राहत व मनरेगा के तहत तुरन्त रोजगार उपलब्ध करवाया जाना चाहिए। विधायक गिरधारीलाल महिया ने आज जिला कलेक्टर से क्षेत्र के बारानी एवं सिंचित क्षेत्रों में बेमौसम की बरसात व ओलावृष्टि से हुए फसल खराबे का शीघ्र सर्वे करवाने की मांग की है। महिया ने कहा कि कई गांवों में फसलों को हुए शत-प्रतिशत नुकसान हो गया है प्रशासन उसे गम्भीरता से लें। उन्होंने कहा कि पिछले 20 दिनों में बार-बार होने वाली बरसात एवं ओलावृष्टि से फसलों को 70% से ज्यादा नुकसान पहुंचा है। बारानी क्षेत्र के खेतों में मोठ, ग्वार व बाजरा की फसल को बहुत नुकसान पहुंचा है और बरसात के कारण दाना काला पड़ने से उत्पादन पर भी असर होगा। इससे किसानों को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ेगा। क्षेत्र के किसानों पर आई प्राकृतिक आपदा से राहत प्रदान करने के लिए सहकारी बैंकों द्वारा की जाने वाली वसूली को बंद किया जावे और जिन किसानों ने प्रीमियम जमा करवा रखा है उन किसानों के नुकसान का सर्वे इंश्योरेंस कंपनी द्वारा करवाकर किसानों को फसल खराबे का उचित मुआवजा दिया जाना चाहिए। महिया ने विधानसभा क्षेत्र के गांव लिखमीसर, मसूरी, साधासर सहित अन्य गांवों में ओलावृष्टि से फसलों को हुए शत-प्रतिशत नुकसान का आंकलन भी स्वयं करवाया है।