राम राजी है अठै कोई काम कोनी होवे, कालू बास पोस्टऑफिस में नहीं हो रहें जनता के काम।

श्रीडूंगरगढ टाइम्स 16 नवबंर 2019। कालू बास में पोस्टऑफिस में आज दोपहर 1 बजे आयी सुकन्या योजना में पैसे जमा करवाने आई सूमनलता ने कहा कि राम राजी है चार दिन से चक्कर काट रही हुं यहां पैसे जमा नहीं हो रहे है। इंटरनेट के इस जमाने में आज भी लोग डाक सेवा का प्रयोग कर रहे है क्योंकि लोगों का विश्वास आज भी डाक विभाग पर है। पर कस्बे के कालू बास में नागरिक अपने पोस्ट ऑफिस में काम न होने से परेशान है। शहर के आम नागरिक है जिनकी विभाग में सुनवाई नहीं हो रही और वो प्रशासन व विभाग को कोस रहे है। मौहल्ले वासियों का आरोप है कि कालू बास में सिंगल हेंड पोस्ट ऑफिस है जहाँ एक हफ्ते से एक भी काम नहीं हो रहा है। नागरिक यहां लाखों का ट्रांजेक्सन करते है जो अब काम नहीं होने के कारण अटका पड़ा है। सिलीगुड़ी से आये सोहन सेठिया आज दोपहर 12 बजे पोस्ट ऑफिस पहुंचे तो वहां ताला लगा मिला। प्रवासी सेठिया ने निवासियों से व्यवस्था सुधार करने के प्रयास नहीं करने का उलाहना देते हुए कहा कि घर में विवाह है और 5 दिन से लगातार चक्कर काट रहा हुं पर यहां ताला मिलता है। पोस्ट ऑफिस में बचत खाता, आरडी खाता, किसान विकास पत्र, एनएससी, सुकन्या योजना, आईपीपीबी के काम तो दूर है यहां बचत खाता में रूपये जमा करने का काम भी नहीं हो रहा है। अनिल पारीक, विजय माली, कैलाश डागा, रजनीश पाडंया, दिलीप तंवर, चंपालाल वहां मिलें व पेमेंट जमा नहीं होने की बात कही। टाइम्स संवाददाता वहां पहुंचे तो वहां ताला लगा मिला। उर्मिला ने कहा कि अधिकारी घोर लापरवाही बरत रहे है ना तो यहां कभी कोई निरीक्षण करता है ना ही कोई संभालता है। यहां राम राजी है, इस दफ्तर कोई धणी धोरी नहीं है। सुकन्या की किस्त जमा करवाने आयी महिलाऐं खासी परेशानी का सामना कर रही है।
मैन पोस्ट ऑफिस बात करने पर रामकिशन तिवारी ने कहा हमें कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है वैसे सोमवार को देख लेगें क्या मामला है और व्यवस्था सुधार के प्रयास करेंगे।