May 20, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 1 जून 2023। जून के पहले दिन अलसुबह क्षेत्र में तेज तूफान आया और तेज हवाओं के साथ बादल धुआंधार बरसे। कस्बे में सुबह साढ़े तीन बजे तेज हवा के साथ खूब बरसात हुई है। बाजार में पानी भर गया व कई नीचले इलाकों में पानी भर गया, अनेक गांवो में बिजली काट ली गई जिससे ग्रामीण परेशान हुए। नागरिक अलसुबह उठ गए व कईयों ने बरसात से बचाव के उपाय किए। गांव मोमासर में तेज अंधड़ के साथ जमकर बरसात हुई। यहां भी कई घरों में पानी भर गया और ग्रामीणों को अनेक परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं गांव सुरजनसर, आड़सर, राजेडु, बापेऊ, कल्याणसर, ऊपनी, बाना, धनेरू, सोनियासर में जमकर बरसात हुई। खेतों में भी पानी भर गया है और बारानी किसानों ने खेतों में निराई गुड़ाई प्रारंभ कर दी है। बता देवें इस बार मौसम मेहरबान है और नौतपा के बीच रिकॉर्ड तोड़ बरसात हो रही है। 3 व 4 जून को मौसम विभाग ने फिर से मूसलाधार बरसात और तेज अंधड़ का अर्लट जारी किया है। विभाग के अनुसार 5 जून तक लगातार बारिश की संभावना है। मौसम में ठंडक है जिससे मई जून के माह में गर्मी बेअसर हो गई है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। अमृतवासी घाबरीया में जमकर हुई बरसात, देर तक घरों में नजर आया पानी।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव सोनियासर गोदारण में जमकर बरसे बादल, खेतों में भरा पानी।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बापेऊ में अलसुबह उमड़ घुमड़ कर खूब बरसे बादल।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। मोमासर मे जमकर बरसे बादल, ताल मैदान सहित नीचले घरों में भरा पानी।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। कई पोल से बिजली सप्लाई बाधित हुई तो कहीं बाड़ों की पट्टियां सरक कर गिर गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!