May 20, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 1 जून 2023। सरकारी नौकरियों से संबंधित तथा शिक्षा परिणाम, योजना में लाभ के आवेदन सहित विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्न पढ़ें एक साथ एक नजर में। श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स का प्रयास है कि श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के सभी खास खबरों के साथ प्रमुख आयोजनों व हर वर्ग व उम्र के लिए जरूरी सूचनाएं भी पहुंचे। जिससे क्षेत्र के युवा नौकरियों के लिए आवेदन करने के साथ साथ तैयारी के लिए भी जागरूक हो सकें।

पांचवी बोर्ड परीक्षा का परिणाम आज

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। राज्य भर में करीब 14 लाख बच्चों का इंतजार आज समाप्त हो जाएगा व शिक्षा मंत्री डॉ बीडी कल्ला दोपहर डेढ़ बजे कलेक्ट्रेट परिसर में पांचवीं बोर्ड का परीक्षा परिणाम जारी करेंगे। विद्यार्थी शाला दर्पण पोर्टल पर 5वीं टैब से ऑनलाइन परिणाम देख सकेंगे।

स्कूटी योजना में दिव्यांग अभ्यर्थी कल तक कर सकते है आवेदन। 

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 1 जून 2023। मुख्यमंत्री दिव्यांग स्कूटी योजनांतर्गत पात्र दिव्यांगजन दो जून तक ऑनलाइन आवेदन जमा करवा सकेंगे। ऑनलाइन आवेदन से शेष रहें अभ्यर्थियों के पास अब दो दिन का समय और बचा है। योजना का लाभ लेने के लिए उन्हें दो जून तक ऑनलाइन आवेदन करना होगा। विदित रहें कि पूर्व में ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 25 मई निर्धारित थी जिसे दो जून तक बढाया है। सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक एलडी पंवार ने बताया कि राजस्थान सरकार द्वारा चालू वित्तीय वर्ष में 5 हजार स्कूटी वितरण कर दिव्यांग अभ्यर्थियों को लाभान्वित किया जाएगा।

भारतीय वन्यजीव संस्थान

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। भारतीय वन्यजीव संस्थान ने साइंटिस्ट के 7 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए है। आवेदन 15 जून तक होंगे तथा अभ्यर्थी http://wii.gov.in पर जाकर पूरी जानकारी देख सकते है व आवेदन कर सकते है।

पीएफसीएल में 29 पद

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने मैनेजर सहित विभिन्न 29 पदों पर वैकेंसी जारी की है। इसके लिए आवेदन 6 जून तक किए जा सकेंगे। अभ्यर्थी http://www.pfcapps.com/ पर क्लिक करके पूरी जानकारी देखें।

सीसीएल में 608 पदों पर वैंकेसी। 

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड ने अप्रेंटिस के 608 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए है। आवेदन 18 जून तक होंगे तथा http://centralcoalfields.in/  पर जाकर पूरी जानकारी देखें व आवेदन कर सकते है।

प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण प्रश्न। 

1:- राजस्थान के पूर्व (धौलपुर) से पक्षिम (जैसलमेर) के मध्य समयांतर कितना है।

उत्तर:-  35 मिनट 08 सेकंड,।

2:- राजस्थान का क्षेत्रफल कितना है?

उत्तर:- 324239 Km२ (132139 mile२).

3. राजस्थान की सीमा की कुल लंबाई कितनी है?

उत्तर:- 5920Km. (1070Km अंतरराष्ट्रीय व 4850 Km अंतरराज्यीय सीमा).

4. राज्य के कितने जिलो की अंतरराष्ट्रीय सीमा लगती हैं,?

उत्तर:- 4 जिलो के, ( गंगानगर, बीकानेर, जैसलमेर, बाड़मेर)।

5। राज्य के कितने जिले अंतरराज्यीय सिमा के लगते हैं?

उत्तर:- 23 जिले।

6.  राजस्थान भारत के कितने राज्यो से सीमा लगते है?

उत्तर:- 5 राज्यो के।

7. राज्य के किस जिले की सर्वाधिक लंबी अंतरराज्य सीमा हैं?

उत्तर:- झालावाड़(मध्यप्रदेश)

8:- राज्य के किस जिले की सर्वाधिक न्यून अंतरराज्य सीमा हैं?

उतर:- बाड़मेर (गुजरात).

9. राज्य के कितने जिले हैं जो अंतरराष्ट्रीय ओर अंतरराज्य सीमा बनाते हैं?

उत्तर:- 2 जिले। ( गंगानगर, बाड़मेर)

10. राज्य के कितने जिले अन्तस्थलीय जिले हैं?

उत्तर:- 8 जिले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!