



श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 25 नवंबर 2022। श्रीडूंगरगढ़ में अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है और लगातार बढ़ती चोरी की घटनाओं से नागरिक हैरान परेशान है। मुख्य बाजार में महिला चोरों ने हाथ की सफाई दिखाई और कपड़ो की दुकान से कपड़े पार कर लिए। हालात ये है कि बाजार में दुकानदार की नजर चुकी नहीं कि माल यारों का। आज भरे बाजार में पुराने बस स्टैंड पर बालभारती स्कूल के सामने बॉम्बे गारमेंट में गुरुवार शाम वारदात हुई। दुकान मालिक रामावतार सैनी पुत्र ख्यालीराम सैनी की दुकान बॉम्बे गारमेंट पर महिला चोर सामान चोरी कर ले गई। घटना का वीडियो दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। आप भी देखें वीडियो व चोरों की पहचान करने में मदद करें। दुकानदार पुलिस थाने पहुंच कर मामला दर्ज करने व महिला चोरों को पकड़ कर सामान बरामद करवाने की मांग कर रहें है।