श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 18 मई, 2019। अलवर मामले ने पुरे राजस्थान को शर्मसार किया और अब श्रीडूंगरगढ़ के गांव रिडी में मानवीयता को शर्मसार करने वाली घटना घटित हुई है। रिडी गांव की 17 वर्षीय नाबालिक युवती श्रीडूंगरगढ़ पहुंची एवं पुलिस को अपनी आप बीती बताई। पीडिता ने पुलिस को बताया कि रिडी निवासी आरोपी सहीराम भार्गव उसके परिजनों को जान से मारने की धमकी देकर उसके साथ एक वर्ष से दुष्कर्म कर रहा है। और आरोपी ने चार माह पहले भी उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया। ऐसे में वह 17 मई को शाम 7 बजे वह अपने घर मे खड़ी थी कि तभी आरोपी आया व उसे धमकाते हुए स्कूल में चलने को कहा। उसने मना किया तो आरोपी ने उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी व उसे जबरन स्कूल में ले गया। वहां आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया इस दौरान उसके रोने-चिल्लाने की आवाज सुनकर गांव के ही ईशराराम व सुंदरलाल उधर आ गए। जिन्हें देखकर आरोपी भाग गया। पीडिता ने आरोपी पर पूर्व में सगाई भी तुड़वाने का आरोप लगाया है व न्याय की मांग करते हुए मामला थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। पोक्सो में मामला दर्ज कर पुलिस कार्यवाही में जुट गई है।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स की खबरें अपने मोबाईल में सिधे प्राप्त करने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लीक कर हमारे वाटसएप ग्रुप से जुडें- https://chat.whatsapp.com/K6dYSQW23IiHbg1Qj2aZsH
और हमारें फेसबुक पेज को लाइक करें- https://www.facebook.com/sridungargarhtimesnews/