... कार ट्रक से भिड़ी, श्रीडूंगरगढ़ के 2 युवक घायल। – Sri DungarGarh Times
July 4, 2025
IMG-20190517-WA0010

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। 17 मई, 2019। शुक्रवार दोपहर 1.30 बजे सरदारशहर रोड पर बाहेती पेट्रोल पंप के पास दूध से भरे टेंकर से कार की आमने सामने जबरदस्त टक्कर हुई। जिसमे कार चालक व उसका साथी दोनों गंभीर रूप से घायल हुए। दुर्घटना के बाद लोगो ने 108 को कॉल किया और तभी वहां से गुजर रहे नागरिक विकास परिषद के कार्यकर्ता कुम्भाराम घिंटाला ने 108 का इंतजार न करते हुए तुरंत घायलों को अपने निजी वाहन से राजकीय चिकित्सालय हॉस्पिटल पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायल श्रीडूंगरगढ़ निवासी सलीम ओर शारूख चुनगर को बीकानेर रेफर किया गया

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स।दूध भरा टेंकर, जो दिल्ली जाना बताया जा रहा है।