श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 18 मई 2019। रीडी गांव में नाबालिग बालिका को उसके परिजनों को जान से मारने की धमकी देकर एक युवक द्वारा साल भर से बलात्कार की घटना से क्षेत्रवासी हैरान है और इसी समय में गांव धनेरू में भी तीन आरोपियों ने एक विवाहित महिला के साथ ज्यादती करने का प्रयास किया। एएसआई हेतराम ने बताया कि पीडिता धनेरू की रोही में खेत पर ढाणी बना कर रहती है एवं 15 मई की रात्री को भी अपने बच्चों के साथ अपनी ढाणी में सो रही थी। तभी वहां आरोपी सांडवा निवासी मनोज मेघवाल, उसका भाई भंवरलाल मेघवाल व धनेरू निवासी खियांराम मेघवाल बदनीयती से उसकी ढाणी में घुसे व उसके साथ ज्यादती का प्रयास करते हुए उसके कपडे फाड कर अश्लील हरकतें की। पीडिता के चिल्लाने पर उसके ससुर आए एवं आरोपियों को दकाला तो आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। पुलिस ने पीडिता की परिवाद पर आरोपियों के खिलाफ धारा 457, 354, 323, 34 के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों की धरपकड के प्रयास शुरू कर दिए है।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स की खबरें अपने मोबाईल में सिधे प्राप्त करने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लीक कर हमारे वाटसएप ग्रुप से जुडें- https://chat.whatsapp.com/K6dYSQW23IiHbg1Qj2aZsH
और हमारें फेसबुक पेज को लाइक करें- https://www.facebook.com/sridungargarhtimesnews/