March 28, 2024

श्रीडूंगरगढ टाइम्स 28 दिसम्बर 2019। आइए श्रीडूंगरगढ टाइम्स के साथ लें नये संकल्प नये साल में जीवन में अब कुछ नया करने के लिए। अपनी जिम्मेदारी उठाएं अपने कंधों पर और अपनी दशा व दिशा को बदल दीजिये।
क्या पिछले साल 2020 में आपके कुछ महत्वपूर्ण काम नहीं हो पाए हैं ?
क्या अभी भी आप अपने कुछ लक्षों को प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं ?
अगर हाँ ! तो समय आगया है नया साल 2020 के लिए नई सफलता की रणनीति तय करने का जिससे की आप सभी मुश्किलों को दूर करके सफलता को प्राप्त कर सकते हैं। इस 2020 साल के शुरू होने से पहले ही आपको अपने नए साल में सफलता पाने के लिए संकल्पों को दोहराना होगा।
हर साल के शुरुवात होने से पहले हम सब सौ प्रतिशत उत्साहित होते हैं कुछ अच्छा और नया करने के लिए पर जैसे ही हम नए वर्ष में प्रवेश करते ही हम सब कुछ भूल जाते हैं। ऐसा बिलकुल नहीं होना चाहिए क्योंकि यही उस बीते वर्ष के असफल रहने का पहला कारण होता है। आज हम बता रहे है कि कैसे हम नव वर्ष के शुरुवात में नए साल में सफलता पाने के लिए तैयारी करना चाहिए और सकारात्मक सुविचारों के साथ कैसे आगे बढ़ सकते हैं। आपको अपने लक्ष्य पर अपना ध्यान बनाये रखना पड़ेगा और पिछले साल की गलतियों को बारीकियों से तुलना करते हुए इस वर्ष अपने सोच में नहीं लाना होगा। सफलता तभी मिलती है जब आप अपने हर एक कार्य के लिए अच्छी प्लानिंग करते हैं और बीती गलतियों को सकारात्मक तरीके से याद करते हुए, उन्हें बिना दौहराए अपने कार्य को पूरा करते हैं।
लोग अपने प्रस्तावों या संकल्पों में गलतियाँ करते हैं
अपने नए साल के लिए नई सफलता की रणनीति तय करने के लिए नए प्रस्ताव या संकल्प करना बहुत जरूरी हैं। लेकिन संकल्प लेने से पहले ज्यादातर लोग खासकर दो गलतियाँ कर जाते हैं। वो गलतियां हैं –
• लोग सोचते हैं उन्हें करना क्या चाहिए? जबकि उन्हें यह सोचना चाहिए की उनकी पसंद क्या है और सच में जिस चीज को उन्होंने चुना है वो उनके लिए है या नहीं।
• दूसरी बड़ी गलती वह सोचते हैं क्या-क्या उन्हें नहीं करना चाहिए? पर उन्हें यह सोचना चाहिए कि जो गलतियाँ पिछले साल उन्होंने किया हैं उन्हें दोबारा नहीं करना चाहिए।
आपको अपने लक्ष्य को पाने के लिए अपने आप से अटल वायदा करना पड़ेगा, तभी आप हमेशा अपने संकल्पों को सफल बनाने के लिए प्रेरित रहेंगे। पक्का कर लें कि चाहे रास्ते में जितनी बड़ी मुश्किल आए या छोटी-मोटी असफलता आए आप रुकेंगे नहीं चाहे बार-बार आपको जितने की कोशिश करनी पड़े ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!