टीएसएस के अध्यक्ष भीखमचंद पुगलिया, धर्मचंद धाडेवा मंत्री।





श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 28 दिसम्बर 2019। तुलसी सेवा संस्थान श्रीडूंगरगढ़ के चुनाव शुक्रवार को कोलकाता में वर्ष 2019 से 2022 के लिए सम्पन्न हुए। बैठक में सर्वसम्मति से भीखमचंद पुगलिया को अध्यक्ष चुना गया व धर्मचंद धाडेवा को मंत्री चुना गया। संस्थान के कोषाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार जैन को निर्वाचित किया गया। नवनिर्वाचित सदस्यों का कार्यकाल 3 वर्ष का होगा।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। नवनिर्वाचित अध्यक्ष भीखमचंद पुगलिया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। नवनिर्वाचित मंत्री धर्मचंद धाडेवा।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। नवनिर्वाचित कोषाध्यक्ष सुरेन्द्रकुमार दुगड़।