श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 28 दिसम्बर 2019। पंचायत चुनावों से पहले घोषित किए गए भाजपा ने देहात जिलाध्यक्ष ताराचंद सारस्वत के जिलाध्यक्ष बन कर पहली बार जिले में आने पर शनिवार को कार्यकर्ताओं द्वारा उत्साह के साथ अभिनंदन किया गया। इस अभिनदंन के क्रम में पंचायत राज चुनावों की दस्तक स्पष्ट रूप से सामने आई एवं पंचायत राज चुनावों में पार्टी की और से सक्रियता रखने वाले कार्यकर्ता अपने अपने सर्मथकों के साथ जिलाध्यक्ष का स्वागत करने पहुंचें। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम 11.30 बजे होने के कारण कार्यकर्ताओं की टोलियां भाजपा कार्यालय में सुबह 11 बजे से पहले ही पहुंच गए। लेकिन जिले की सीमा से पहले के स्वागत कार्यक्रमों में समय लगने के कारण सारस्वत करीब दो बजे श्रीडूंगरगढ़ पहुंचें। सारस्वत के साथ आए पूर्व जिलाध्यक्ष डा विश्वनाथ मेघवाल, नोखा विधायक बिहारीलाल विश्नोई एवं भाजपा प्रदेश प्रतिनिधि रामगोपाल सुथार का अभिनंदन भी कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया। इस दौरान तहसील के विभिन्न गांवों से भाजपा कार्यकर्ता पहुंचें एवं अपने नेताओं का अभिनंदन किया। भाजपा नेता विनोद गिरी गुंसाई, कुंभाराम सिद्ध, हरिप्रसाद बाहेती, शिवकुमार स्वामी, छैलूसिंह शेखावत, बजरंगलाल सारस्वा, मानमल शर्मा, नारायण मोट, रामप्रताप बलिहारा, धर्माराम कुकणा, किशनाराम गोदारा, चंद्रप्रकाश बारूपाल, महेश राजोतिया, हेमनाथ सिद्ध, ओमप्रकाश सेन, सुभाष कमलिया, श्रवणकुमार मेघवाल, रमेश मूंधडा, नंदकिशोर सोनी, जितेन्द्र सैनी, सांवरमल सारस्वत एवं युवा कार्यकर्ता संतोष बोहरा, सुनिल तावणियां, भरत सुथार, प्रदीप जोशी, अमित पारीक, गोपाल व्यास, रामूराम जाखड़, भवानी तावणियां, बनवारी सारस्वत, विनित तावणियां, विक्रम शेखावत, महेन्द्र सिंह, नरेश पुरी, सांवरमल सोनी सहित बडी संख्या में कार्यकर्ताओं की उपस्थिती रही। भाजपा कार्यालय में अभिनंदन समारोह के बाद वहां से स्वागत जूलूस निकाला गया। जो घुमचक्कर, पुराना बस स्टेण्ड होते हुए गांधी पार्क तक पहुंचा। यहां पर सारस्वत ने आभार जताते हुए पार्टी को मजबुत करने का आह्वान किया। श्रीडूंगरगढ़ से पूर्व जिले की सीमा में प्रवेश पर, कितासर में, बिग्गाबास रामसरा फांटे पर, बिग्गा, सातलेरां में एवं श्रीडूंगरगढ़ से रवाना होने के बाद बीकानेर पहुंचने तक रास्ते में भी कार्यकर्ताओं ने उत्साह से स्वागत किया।