श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 17 सितंबर 2020। हाइवे पर आज शाम फिर एक हादसा हुआ और एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक बिग्गा गांव निवासी श्रवण कुमार पुत्र पन्नालाल सोनी हादसे में गंभीर घायल हुआ है। बिग्गा जी की बाड़ी के पास हादसा हुआ तथा हादसे में बाइक के स्लिप हाेने के कारण हादसा होने की जानकारी मिल रही है। युवक को बीकानेर रेफर कर दिया गया है। युवक को ग्रामीण तुरन्त श्रीडूंगरगढ़ की और लेकर दौड़े और सातलेरा के पास आपणो गांव सेवा समिति की एम्बुलेंस के पहुंचने पर युवक को श्रीडूंगरगढ़ चिकित्सालय लाया गया है।
Leave a Reply