April 27, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 7 नवम्बर 2021। बिहार में अवैध हथकढ़ शराब के सेवन के बाद हुई मौतों के बाद देश भर में अवैध शराब के खिलाफ प्रशासन सख्त हुआ है। इसी सख्ती के क्रम में श्रीडूंगरगढ़ पुलिस का दस्ता आज क्षेत्र में अवैध हथकढ़ शराब का गढ़ माने जाने वाले पुन्दलसर गांव में पहुंचा और दबिश दी। गांव की रोही में स्थित पांच शराब भट्ठियों तक पुलिस पहुंची तो मौके पर कोई नही मिला। ऐसे में पुलिस ने भट्टियों को तोड़ा ओर वहां पड़ा बड़ी मात्रा में कच्ची शराब को नष्ट किया। श्रीडूंगरगढ़ थानाधिकारी वेदपाल शिवराण ने बताया कि अवैध शराब की भट्टियां संचालित होने की सूचना पर हैड कांस्टेबल सुरेश गुर्जर की अगुवाई में कांस्टेबल पुनीत कुमार, मुकेश, कमलेश, ड्राइवर रामनिवास की टीम मौके पर भेजी गई। टीम में शामिल जवानों ने भट्टियां तोड़ दी और वाश को नष्ट किया। शिवराण ने बताया कि अवैध हथकढ़ शराब बेहद खतरनाक है और बनाने में जरा सी रही असावधानी में यह जहरीली बन जाती है और पहले भी कई बार जहरीली शराब के हादसो में लोगो के अंधे होने, जान गंवाने के मामले सामने आ चुके है। ऐसे में आवश्यकता है कि आम जन जागरूक हो और हथकढ़ शराब के खिलाफ मुहिम में पुलिस का साथ देवें। हथकढ़ सबंधी कोई भी सूचना किसी के भी पास हो तो तुरन्त पुलिस को देने की अपील भी शिवराण ने की है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। जमीन में छिपा कर बनाई हथकढ़ शराब की भट्टियां।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। पुलिस ने नष्ट किया कच्चा माल।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!