कल से बदल रहा है स्कूलों का समय, जाने नया टाइम।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 7 नवम्बर 2021। राज्य में कल से स्कूलों का समय बदलेगा और एक पारी वाले स्कूल सुबह 10 बजे से 4 बजे तक संचालित होंगे। सर्दी के आगमन के साथ सरकार ने स्कूलों के समय को परिवर्तित कर दिया है। दीपावली के अवकाश के बाद सोमवार को स्कूल खुलेंगे व एक पारी स्कूल के सुबह 10 से शाम 4 बजे तक खुलेंगे तथा दो पारी स्कूल का समय सुबह साढ़े सात बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक का होगा। एक पारी स्कूल में सर्दियों में आधा घंटे पढ़ाई ज्यादा होती है।