श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 17 दिसम्बर 2023। गांव गुसाईंसर बड़ा के युवक दिनेश पुत्र नवरत्न गोदारा ने राष्ट्रीय स्तर पर हॉकी शिविर में शामिल होने के लिए सलेक्शन हासिल किया है। दिनेश 12वीं कक्षा के छात्र है और 17 वर्षीय प्रशिक्षण शिविर में भाग लेंगे। राज्य स्तर पर उनके बेहतरीन प्रदर्शन के साथ ही गांव में उत्साह का माहौल है। निदेशक मूलचंद गोदारा ने बताया कि आगामी दिनों में सिरोही में आयोजित नेशनल हॉकी टूर्नामेंट के शिविर में खेलेंगे। यहां शिविर में उच्च प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी राष्ट्रीय टीम में शामिल हो सकेंगे। गोदारा के आदर्श सरस्वती विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक स्कूल में खुशी का माहौल है और परिवार में जश्न का माहौल छाया है। ग्रामीण व जानकर गोदारा को बधाई दे रहें है।