श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 21 मार्च 2023। राष्ट्रीय मुख स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत आज से 26 मार्च तक राजकीय अस्पताल में शिविर का आयोजन किया जाएगा। आज शिविर का उद्घाटन सीएचसी प्रभारी एसके बिहाणी ने किया। बिहाणी ने कहा कि इस दौरान अस्पताल में मुंह के कैसर की स्क्रींनिग की जा रही है और किसी भी रोगी को इसका अंदेशा हो तो वो अस्पताल आकर जांच करवा सकता है। श्रीडूंगरगढ़ सीएचसी में दंत चिकित्सक डॉ. प्रियंका विश्नोई ने निरोगी राजस्थान अभियान के अंतर्गत स्कूली बच्चों को दांतों में होने वाली बीमारियों एंव उनसे बचाव की जानकारी दी। डॉ प्रियंका विश्नोई ने मोमासर बास के भरत आदर्श शिक्षण संस्थान में तथा कालूबास के लेडी एंगल स्कूल में विद्यार्थियों को मुख स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने व समय समय पर जांच करवाने की प्रेरणा दी। विश्नोई ने बच्चों को प्रतिदिन ब्रश करने व रात में अवश्य ब्रश करके सोने, मीठे खाद्य पदार्थों का सेवन कम करने, कोल्ड ड्रिंक्स, धूम्रपान तंबाकू का सेवन नहीं करने आदी की जानकारी दी। बच्चों ने अनेक प्रश्न पूछे जिनका विश्नोई ने समाधान किया। आज अस्पताल में आने वाले 47 मरीजों की प्राथमिक जांच कर मुख कैंसर की स्क्रीनिंग की गई। इस दौरान अनेक चिकित्साकर्मियों ने अपनी सेवाएं दी।