गाड़ी से मारी टक्कर, किया सरिए से हमला, दो खिलाफ जानलेवा हमले का मामला दर्ज।


श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 21 मार्च 2023। सेरूणा थाने में गाड़ी से टक्कर मारने व सरिए से हमला करने का आरोप लगाते हुए एक परिवादी ने जानलेवा हमले का मामला दर्ज करवाया है। गांव बींझासर निवासी पूर्णाराम पुत्र प्रभुराम जाट ने जरिए इस्तगासा इसी गांव के दोलाराम पुत्र मामराज व जेठाराम पुत्र पेमाराम के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। परिवादी ने पुलिस को बताया कि सेरूणा में सरकारी अस्पताल के पास 2 मार्च को शाम साढे आठ बजे आरोपियों ने परिवादी व उसके साथ गए व्यक्तियों को जान से मारने की नियत से गाड़ी से टक्कर मारकर नीचे गिराने की कोशिश की। परिवादी की गाड़ी पर लोहे के सरिए से हमला कर दिया व उससे मारपीट करते हुए दो लाख रूपए निकाल कर ले गए। पुलिस ने धारा 307 सहित अनेक धाराओं में मामला दर्ज कर जांच एएसआई चैनदान को सौंप दी है।