बड़ी खबर सेवा में जुटा श्रीडूंगरगढ़ का युवक कोरोना पॉजिटिव।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 8 मई 2020। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के युवा सेवा क्षेत्र में अग्रणी है और यह सेवा चाहे अपनी मातृभूमि श्रीडूंगरगढ़ में करनी हो या अपनी अपनी कर्मभूमि में। लेकिन कोरोना का यह संकटकाल सेवा में जुटे इन युवाओं पर भी भारी पड़ने लगा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बे के आडसर बास के निवासी ओर अहमदाबाद प्रवासी मूंधड़ा परिवार का युवक कोरोना के संकटकाल में जरूरतमंदों की सेवा में जुटा था और इसी दौरान वो किसी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गया। अहमदाबाद में रहते हुए ही गुरुवार को उसे बुखार महसूस हुवा तो हॉस्पिटल ले गए और आज शुक्रवार सुबह उनका कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आने की सूचना मिली है। युवक की पत्नी ओर माता पिता के भी सेम्पल लिए गए है ओर पूरे परिवार को क़वारन्टीन किया गया है। अभी तक कि जानकारी में श्रीडूंगरगढ़ का निवासी यह पहला पॉजिटिव माना जा रहा है। पूरा परिवार अहमदाबाद में ही रहता है और श्रीडूंगरगढ़ में इसका घर बन्द पड़ा है। श्रीडूंगरगढ़ वासियों को घबराने की आवश्यकता नही है क्योकि युवक के सम्पर्क में आया कोई व्यक्ति श्रीडूंगरगढ़ नही आया है।