श्रीडूंगरगढ टाइम्स 8 मई 2020। वार्ड 25 की अपील को श्रीडूंगरगढ टाइम्स द्वारा प्राथमिकता से उठाने के बाद विभाग द्वारा कार्यवाही करते हुए झुलते तारों को दुरस्त कर दिया गया है। विभाग के सिटी जेईएन मुकेश कुमार जांगीड़ ने बताया कि 25 नम्बर वार्ड में झुलते तारों से शॉर्टसर्किट को देखते हुए आज तारों को कस दिया गया है। जांगीड़ ने श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स को बताया कि निगम के कार्मिक वर्तमान में पूर्णतया मनोयोग से कार्य कर रहे है एवं सूचना के अनुसार शीघ्रता शीघ्र फाल्ट दूर करने का प्रयास करते है। लेकिन पूरे बड़े कस्बे में केवल 3 कर्मचारी ही है। कस्बे के 16 हजार से अधिक कनेक्शनों पर केवल 3 कर्मचारी होने के कारण मैन पावर की कमी झेल रहे है लेकिन फिर भी तैनात कार्मिक अपनी पूरी ताकत लगा देते है। वहीं दूसरी और वार्ड 25 में स्थित हरिराम जी मंदिर के कोने पर लगे इस पोल के तार ठीक करने पर पूजारी कृष्ण शर्मा ने विभाग का आभार प्रकट किया है। शर्मा ने बताया कि विभाग के कर्मचारी का मौहल्ले वासियों ने भी धन्यवाद किया।
