May 18, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 17 अप्रेल 2023। पीबीएम की रक्त संग्रहण टीम ने 521 यूनिट रक्त संग्रहण किया, चलाना हॉस्पिटल की रक्त संग्रहण टीम ने 330 यूनिट रक्त संग्रहण किया। रिकॉर्ड 851 यूनिट रक्त संग्रहण में 127 महिलाओं ने भी रक्तदान किया। पीबीएम व चलाना की रक्त संग्रहण टीम शाम 6.30 बजे तक रक्त संग्रहण करती रही और रक्तदाता उपखंड श्रीडूंगरगढ़ की युवा शक्ति के लिए जुग जुग जीए की दुआएं देते नजर आए। शिविर आयोजक छैलूसिंह शेखावत का टीम ने आभार जताया वहीं शेखावत ने सभी रक्तदाताओं व रक्त संग्रहण टीम का सम्मान किया। महेश भवन में नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ के जन्मदिन के उपलक्ष में आयोजित रक्तदान शिविर में उनकी धर्मपत्नी चांदकंवर राठौड़ पहुंची और रक्तदाताओं का हौसला बढाया और शुभकामनाएं दी।
रक्तदाताओं की उमड़ी भीड़।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। शिविर में 1150 युवाओं ने रक्तदान के लिए पंजीकरण करवाया तथा पूरे उपखंड के गांव गांव से रक्तदाता रक्त देने पहुंचे। दोनों टीमें देर शाम तक 851 यूनिट रक्त का संग्रहण कर पाई। गांवो से लोग पिकअप, बोलेरो व अन्य गाड़ियों में भर भरकर आए व रक्तदान किया। सुबह 9 बजे से ही युवाओं का मेला सा शिविर स्थल पर लग गया।
इनकी रही उपस्थिति।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। शिविर में रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाने पालिकाध्यक्ष मानमल शर्मा पहुंचे। वहीं भाजपा ताराचंद सारस्वत, पूर्व चेयरमैन शिव स्वामी, पूर्व जिलाध्यक्ष रामगोपाल सुथार,वरिष्ठ भाजपा नेता किशनाराम गोदारा, पूर्व जिलामंत्री कुम्भाराम सिद्ध, छात्र नेता मांगीलाल गोदारा, हेमनाथ जाखड़, रामदेव बोहरा, गजानन्द बोहरा, सरपंच जसवीर सारण, सरपंच मोहन स्वामी, सरपंच प्रतिनिधि शिव जोशी, सरंपच प्रतिनिधि भागीरथसिंह, पूर्व सरपंच रतन सिंह, देहात मंडल संयोजक महेंद्र सिंह, लकेश चौधरी सहित अनेक नामचीन नेता व नागरिक रक्तदाताओं युवाओं का सम्मान करने पहुंचे।
युवा टीम ने दिया भरपूर सहयोग।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। शिविर की तैयारियों से लेकर शिविर समापन तक अनेक युवाओं की टीम ने अपना भरपूर सहयोग दिया। टीम में पार्षद विक्रम सिंह शेखावत, पुरषोत्तम सिंह, जैकी सिंह शेखावत, राकेश चुरा, आनंद जोशी, देवेंद्र उपाध्याय, सीताराम पारीक, छगन पालीवाल, अयूब कायमखानी, किशन पूरी, योगेश पारीक, भवानी सिंह, गोविंद सिद्ध, पूनम सुथार, विक्रम सिंह सत्तासर, मनीष शर्मा, बाबूलाल सहदेवडा, गजानंद ओझा, शंकलाल ओझा, उम्मेद सिंह, सत्यनारायण स्वामी, एडवोकेट रणवीरसिंह खीची, मांगू सिंह, राजेन्द्र तावनिया, बालचन्द माहेश्वरी, सुरेंद्र चुरा, महेंद्र सिंह लखासर, महेंद्र राजपूत, कुलदीप सिंह जोधासर, छोटू सिंह, सुरेंद्र रामावत जोधासर, कालू राजपुरोहित, शंकर सोनी, श्रवण बाना, सुखवीर भार्गव, आशीष सेवग, राहुल पुरोहित, गजानंद प्रजापत, कन्हैयालाल सारस्वत, दिवाकर सारस्वत, गणेश सिंह बिका, तेजपाल सिंह, कमलेश बिका, दशरथ सिंह, बहादुर सिंह राजपुरा, शुभम जोशी, अक्षय आसोपा, योगेश गुर्जर सहित अनेक युवाओं ने सुबह से शाम तक शिविर व्यवस्थाओं में अपनी सेवाएं देते हुए सहयोग किया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। आयोजक छैलूसिंह ने रक्तदाताओं का सम्मान किया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। भाजपा नेताओं ने बढ़ाया रक्तदाताओं का हौसला।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सभी रक्तदाताओं का सम्मान किया गया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। 127 यूनिट महिला शक्ति ने किया रक्तदान।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। चंदाशंकर राठौड़ पहुंची हौसला बढ़ाने।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!