May 19, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 17 अप्रेल 2023। समाज की मुख्य धारा से पिछड़ा हुए रैगर समाज के लिए विधायक कोटे से सामुदायिक भवन निर्माण के लिए विधायक गिरधारीलाल महिया ने आज रविदास बगीची स्थित रैगर बस्ती में नींव रखी। नींव रखने के दौरान रैगर समाज ने समारोह का आयोजन किया व समारोह में समाज के नागरिक महिलाए व युवा बड़ी संख्या मौजूद रहें। नागरिकों ने विधायक गिरधारीलाल महिया का सम्मान करते हुए आभार जताया। समारोह में महिया ने वोटों की राजनीति करने वाले नेताओं से सचेत होकर अपने वोट का प्रयोग जनहित में करने की बात कही। उन्होंने कहा कि पिछड़ो के चहुंमुखी विकास के लिए कार्य करना हमारा ध्येय है और आज आमजन के काम हो रहें है। जिससे श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र शिक्षा, चिकित्सा, स्वास्थ्य, सड़क व अन्य क्षेत्रों में विकास के पथ पर अग्रसर हो सका है। महिया ने कहा कि वोटों के लिए जनता के हितैषी बनने वाले नेताओं को जनता पहचानें और अपने वोट की ताकत का सही उपयोग करें। वोट का उपयोग सामाजिक व आर्थिक असमानता को दूर करने के लिए करें जिससे आमजन विकास के पथ पर बढ़ सकें। इस दौरान कार्यक्रम में कांग्रेसी नेता व अंबेडकर पीठ के अध्यक्ष मदनगोपाल मेघवाल, डॉ. अरूण भारती, सुरेन्द्र कुमार बेरी, हेमलता कांसोटिया, डॉ. आर.के. मेहरा, आरती बागोटिया, सविता राठी, सीबीईओ माया बजाड़, लक्खीराम बिबान, मगनाराम केड़ली सहित अतिथि शामिल रहें। रैगर समाज द्वारा अतिथियों का स्वागत सम्मान किया गया वहीं रैगर समाज के प्रतिभावान विद्यार्थियों एंव सरकारी सेवा में चयनित प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। समारोह में चन्द्रप्रकाश सिंगाड़िया ने अध्यक्षता करते हुए युवाओं को नशे दूर रहने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान बड़ी संख्या में समाज बंधु शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!