May 18, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 17 अप्रेल 2023। सरकार की आंख एवं कान कहे जाने वाले राजस्व कार्मिक सरकार की वादाखिलाफी के विरोध में अब आंदोलन में उतर आए है। राजस्थान राजस्व सेवा परिषद के बैनर तले तहसीलदार, गिरदावर, पटवारी आदि सभी आगामी 20 और 21 को दो दिवसीय हड़ताल पर रहेगें एवं फीर भी सरकार ने सुनवाई नहीं की तो आंदोलन को तेज करते हुए 24 अप्रेल से सम्पूर्ण कार्य बहिष्कार करेगें। सोमवार को श्रीडूंगरगढ़ सहित प्रदेश भर में आंदेालन की चेतावनी का ज्ञापन उपखण्ड अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा गया है। तहसीलदार राजवीरसिंह, गिरदावर संघ अध्यक्ष चैनाराम एवं पटवार संघ अध्यक्ष रामनिवास पांडिया ने बताया कि ज्ञापन में गत 3 अक्टुबर 2021 को हुए 7 सुत्री समझौते को लागू करने एवं पटवारियों द्वारा पूर्व में दिए गए ज्ञापन के अनुसार पटवारी पद को तकनीकी घोषित करते हुए पे ग्रेड़ 2800 करने, वित्त विभाग में राजस्व विभाग से संबधित लंबीत पत्रावलियों में तुंरत स्वीकृतियां जारी करने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों के दौरान नायब तहसीलदार रमेशसिंह, शंकरलाल जाखड़ आदि साथ मौजूद रहे।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। उपखण्ड अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजते तहसीलदार, कानूनगो एवं पटवारी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!