May 4, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 26 फरवरी 2023। बीदासर मार्ग पर ओवरब्रिज निर्माण संघर्ष समिति के बैनर तले 36वें दिन भी धरना जारी है और आज अनशन के 23वें दिन डूंगर कॉलेज बीकानेर के पूर्व अध्यक्ष मांगीलाल गोदारा व कॉमरेड मामराज गोदारा बैठे। दोंनो ने सरकार से क्षेत्र की इस जायज मांग की सुनवाई करने व शीघ्र ओवरब्रिज निर्माण कर राहत देने की मांग की। धरना स्थल पर आज मूलाराम भादू, कन्हैयालाल सिहाग, धर्मपाल बांगड़वा, हेमनाथ सिद्ध, हेतराम जाखड़ सरपंच, रामचन्द्र जाखड़, प्रभुराम बाना, धर्माराम कूकना, श्याम सारस्वत, हनुमान सहू, दुर्गाराम महिया, रमेश धूत, श्रवण राम, मूलाराम सहू और सीताराम बिश्नोई सहित अनेक नागरिक मौजूद रहे।

एक दर्जन गांवो में पहुंचे आर्य व जाखड़, ग्रामीणों को महापड़ाव में भाग लेने का किया आह्वान।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। समिति संरक्षक श्यामसुंदर आर्य और भारतीय किसान संघ के तोलाराम जाखड़ आज टीम के साथ एक दर्जन से अधिक गांवों में पहुंचे व लोगों से संपर्क किया। गांवो में ग्रामीणों से 1 मार्च, बुधवार को होने वाले महापड़ाव में आने का आह्वान किया। जाखड़ ने कहा कि ये रेलवे फाटक जान पर आफत बन गया है। आंखों के सामने रोजाना हम फाटक पार मेडिकल इंमरजेंसी के पीड़ितों को देखकर हैरान है। आमजन के इस संघर्ष के लिए अब सरकार से आर पार की लड़ाई लड़नी होगी। ये टीम आज बाना, ऊपनी, कल्याणसर पुराना, कल्याणसर नया, बापेऊ, राजेडू,  सोनियासर गोदारान, सोनियासर शिवदानसिंह, सोनियासर गोगलीयान, सोनियासर मीठिया, ऊंचाईडा, बरजांगसर एवं बाडेला गांवो में पहुंची। ग्रामीणों ने महापड़ाव में पहुंचने का आश्वासन देते हुए इस समस्या को मिटाने के लिए संघर्ष करने का हौसला टीम को दिया।

अंडर ब्रिज की मांग को लेकर धरना जारी, ये रहें शामिल।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। वहीं दूसरी ओर दुसारणा अंडर ब्रिज की मांग को लेकर अनेक ग्रामीण व किसान संघर्षरत है। यहां भी धरना लगातार जारी है और यहां रेखाराम बाना, दिनेश बाना, रामस्वरूप बाना, शंभुलाल जोशी, दुल्हनाथ बाना, दौलतराम दुसाद, चुन्नीलाल गोदारा, संदीप, बालुराम ज्याणी, राजू माली, पृथ्वीसिंह, ऊमाराम बाना, लालचंद, बीरबलराम, शंकरलाल, ओमप्रकाश, सुनिल, अमराराम जाखड़, रामकुमार चौधरी सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहें।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। ओवरब्रिज के लिए संघर्षरत नेता पहुंचे गांवो में, किया आह्वान।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। जगह जगह ग्रामीणों को धरने पर आने की भोलावण दी।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। एक दर्जन से अधिक गांवो में संपर्क किया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। जहां ग्रामीण एकत्र नजर आए, जाखड़ ने बताई ओवरब्रिज की समस्या, ग्रामीणों ने दिया सहयोग का आश्वासन।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!