श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 1 जुलाई 2021। पोस्ट ऑफिस श्रीडूंगरगढ़ की अव्यवस्थाओं को आज क्षेत्र से एक विशिष्ट मंडल ने जोधपुर से आए विभाग के जनरल सचिन किशोर से बीकानेर में मुलाकात की व क्षेत्र के हालात उनके सामने रखें। बता देवें करीब 12 माह से श्रीडूंगरगढ़ पोस्ट ऑफिस में पोस्ट मास्टर का पद खाली है, यहां मात्र 3 कर्मचारी है, 4 कर्मचारियों के ट्रांसफर के आदेश को रद्द किया गया, आए दिन सर्वर डाउन रहता है आदि समस्याओं को उठाया। जनरल ने सकारात्मक वार्ता के बाद शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया। विशिष्ट मंडल में भाजपा देहात जिलाध्यक्ष ताराचंद सारस्वत के साथ इन्द्रचंद तापड़िया, भैराराम डूडी, सुरेश भादानी, जगदीश मुन्धड़ा, गौरीशंकर प्रजापत, कैलाश पारीक शामिल रहें व शीघ्र सुधार करने की मांग की। बता देवें स्थानीय शाखा में भी सभी अभिकर्ताओं ने सोमवार, ममगलवार को रोष जताया व मुख्य शाखा व कालूबास शाखा की व्यवस्था में सुधार की मांग भी की थी।