शुक्रवार को ऑन स्पॉट होगा पंजीकरण, पहला व दूसरा डोज लगवा सकेंगे।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 1 जुलाई 2021। कोरोना वैक्सीन की कमी के चलते शुक्रवार को क्षेत्र में तीन स्थानों पर टीकाकरण शिविर आयोजित होंगे। बता देवें कल अब 18 प्लस या 45 प्लस तथा स्लॉट बुकिंग दोनों से नियमों में ढील दे दी गई है तथा बुकिंग के झंझट से मुक्ति मिली है। अब कल सभी को आधार कार्ड से ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन के द्वारा टीका लग सकेगा। डॉ. संतोष आर्य ने बताया कि कल 2 जुलाई को सीएचसी श्रीडूंगरगढ़, गांव शेरुणा व लालासर में टीके लगाए जाएंगे। नागरिक तीनों स्थानों पर पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर कोवैक्सिन का पहला व दूसरा डोज लगवा सकेंगे। बता देवें जिन लोगों ने कोवैक्सिन का पहला डोज लगवाए 28 से 45 हो गए है वे अपना दूसरा डोज लगवा सकेंगे।
कोरोना की हर अपडेट के लिए जुड़े श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स के साथ जिससे क्षेत्र के समस्त प्रामाणिक व विश्ववसनिय समाचार आप घर बैठे अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकें।