April 26, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 11 जून 2021। केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के विरोध में चल रहें किसान आंदोलन के फिर से जोर पकड़ने की खबरों के साथ श्रीडूंगरगढ़ से किसान गुरुवार को शाहजहांपुर पहुंचे। क्षेत्र से किसान सभा के जिला महासचिव जेठाराम लाखुसर, एसएफआई जिला उपाध्यक्ष मुकेश ज्याणी लिखमादेसर, मनीराम ख़िलेरी जैतासर, छोगाराम तरड़, डूंगरराम कूकना आदि किसान बॉर्डर पर पहुंचे। वहां अपने तंबू व्यवस्था को पुनः ठीक करने में जुट गए हैं। गुरुवार को शाहजहांपुर बॉर्डर पर अखिल भारतीय किसान सभा की बैठक किसान नेता अमराराम पेमाराम, बलवान पूनिया, श्योपत मेघवाल की अध्यक्षता में राजस्थान के किसान नेताओं की बैठक हुई जिसमें किसान आंदोलन को तेज करने को लेकर विचार विमर्श किया गया।

डॉ मारू व दाधीच जुड़े योग शिक्षक संघर्ष समिति से।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 11 जून 2021। कस्बे में अपनी चिकित्सा सेवाएं दे रहें डॉ. एन. पी. मारू को व व्यवसायी विष्णु दाधीच को राजस्थान योग शिक्षक संघर्ष समिति में राज्य कार्यकारिणी में स्थान मिला है। डॉ. मारू सलाहकार व दाधीच को समिति के कार्यालय प्रभारी के रूप में नियुक्ति दी गई है। समिति के संरक्षक ओम कालवा व प्रदेशाध्यक्ष रामावतार यादव की अनुशंसा पर ये कार्यभार सौंपा गया है। दोनों ने समिति के पदाधिकारियों सहित सभी योग शिक्षक सदस्यों का आभार जताया।

सेवा परमोधर्म संघ ने अमावस्या पर किये सेवा कार्य।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। कस्बे में नवगठित सेवा परमोधर्म संघ के सेवादारों ने गुरुवार को गांव धोलिया में पानी के टैंकर पहुंचाए व जीव जंतुओं के लिए दूर दराज की खेलियों में पानी भरा। कई ग्रामीण परिवारों ने पानी भरा व संघ का आभार व्यक्त किया। बता देवें गांव धोलिया में प्रति गर्मी पेयजल संकट बना रहता है। संघ के आनंद मारू ने इस कार्य में सहयोग देने वाले सभी सेवादारों का आभार व्यक्त किया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। शाहजहांपुर बॉर्डर पर श्रीडूंगरगढ़ से किसान पहुंचे।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सेवा परमोधर्म संघ ने गांव धोलिया में पेयजल टैंकर पहुंचाए।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। संघ ने दूर दराज की खेलियां पानी से भरी।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!