April 26, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 1 मार्च 2023। मंगलवार को राज्य विधानसभा में श्रीडूंगरगढ़ में शराब माफिया एवं नोखा, खाजुवाला, कोलायत में खनन माफिया के पनपने की आवाज गूंजी और मौका था श्रीडूंगरगढ़ विधायक गिरधारीलाल महिया द्वारा गृह विभाग की अनुदान मांगों पर भाग लेते हुए अपनी बात करने का। महिया ने राज्य की बिगड़ी कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए एवं बीकानेर जिले सहित श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में पुलिसिंग को मजबूत बनाने के मुद्दे उठाए। महिया ने श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में 30 से अधिक शराब की दुकानें विभागीय नियमों के मुताबिक ना चल कर मनमर्जी से चलने की बात कही एवं रात्रि 8 बजे के बाद भी देर रात तक शराब की दुकानों से शराब की अंधाधुंध बिक्री चलते रहने जानकारी दी। व इन दुकानों के विरूद्ध विभागीय अधिकारी कोई कार्रवाई नहीं करने से श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में शराब माफिया भी पनप जाने की बात कही। इसी प्रकार महिया ने श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के पुलिस थानों में गुमशुदगी के मामलों में लगातार बढ़ोतरी होने के बाद भी पुलिस द्वारा नाममात्र के मामलों में गुमशुदा बालिकाओं एवं बालकों को बरामद कर पाने की स्थिति को चिंतनीय बताते हुए पुलिस विभाग को गुमशुदगी के मामलों के प्रति गंभीरता बरतने के निर्देश दिये जाने और श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में पुलिस की नफरी बढ़ाई जाने की मांग उठाई। महिया ने पिछली भाजपा सरकार के समय अनेक राजनीतिक कार्यकर्ताओं पर झूठे मुकदमे दर्ज किए गए थे, इसलिए कांग्रेस सरकार को इन मुकदमों को तुरंत प्रभाव से वापस लेने की मांग उठाई। महिया ने पुलिस सुधार के लिए थानों में वाहन व अन्य संसाधन उपलब्ध करवाने, ग्रेड पे 3600 करने की मांग की। महिया ने जिले भर में पुलिस की असफलता गिनाते हुए अवैध खनन पर रोक नहीं लगा पाने को सदन के पटल पर रखा। महिया ने नोखा, खाजूवाला, श्रीकोलायत सहित अन्य क्षेत्रों में अवैध खनन पर रोक लगाने की मांग करते हुए कहा कि जब तक पुलिस पर राजनैतिक दबाव बना रहेगा, तब तक पुलिसिंग को मजबूत बनाने की बात बेमानी है। महिया ने कहा कि जनता द्वारा चुने गये जनप्रतिनिधि पुलिस का मनोबल बढ़ाये ताकि अवैध खनन माफियाओं पर लगाम लगायी जा सकें।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। श्रीडूंगरगढ़ में शराब माफिया एवं जिले में खनन माफिया पनपने की आवाज विधानसभा में उठाते विधायक गिरधारीलाल महिया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। श्रीडूंगरगढ़ में शराब माफिया एवं जिले में खनन माफिया पनपने की आवाज विधानसभा में उठाते विधायक गिरधारीलाल महिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!