April 26, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स मार्च 2023। चुनावी वर्ष में क्षेत्र में राजनैतिक सरगर्मियां जोरों पर है, हर दिन यहां विभिन्न राजनैतिक पार्टियों एवं नेताओं द्वारा राजनैतिक कार्यक्रमों में अपनी ताकत झोंकी जा रही है। आप भी पढ़ें मंगलवार को श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में हुए राजनैतिक कार्यक्रमों की खबर एक साथ।

हाथ से हाथ जोड़ कर दिया सरकार का संदेश, गोदारा रहे सक्रिय।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स मार्च 2023। कांग्रेस पार्टी के नेता इन दिनों खासे सक्रिय है एवं हाथ से हाथ जोड़ने के अभियान के तहत गांवों में अपना जनसम्पर्क मजबुत कर रहे है। मंगलवार को प्रधान प्रतिनिधि केशराराम गोदारा की अगुवाई में हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा का कार्यक्रम गांव शितलनगर, कितासर बिदावतान में हुआ। इन गांवों में पदयात्रा निकाली गई एवं ग्रामीणों से सम्पर्क कर कांग्रेस की विचारधारा को देश के लिए जरूरी बताया। इस दौरान घरों पर स्टीकर चिपकाए गए एवं शेराराम मेघवाल, सांवरमल, ओमप्रकाश सारण, राजेश मंडा, गोपाल नैण, कालूराम मेघवाल, प्रभुराम, तिलोकराम नैण, पूनमचन्द मेघवाल, छगनलाल मेघवाल, रामकुमार मेघवाल, बिरजाराम मेघवाल, हेतराम मेघवाल, दुर्गाराम, मंगतूराम मेघवाल, लालाराम मेघवाल, ज्ञानाराम मेघवाल, कानाराम मेघवाल, डुंगरराम मेघवाल, तेजाराम मेघवाल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं जनप्रतिनिधि शामिल रहे। सभी ने पदयात्रा के दौरान जम कर नारेबाजी की एवं कांग्रेस पार्टी का हाथ किसानों, मजदुरो, पिछड़ों के साथ का संदेश दिया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा के दौरान ग्रामीणों ने किया प्रधान प्रतिनिधि का अभिनंदन।

युवा मोर्चा करेगा विधानसभा का घेराव, जिलाध्यक्ष ने सौंपी जिम्मेदारी।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 1 मार्च 2023। कांग्रेस सरकार द्वारा रोजगार के नाम पर युवाओं को धोखा दिया गया है एवं युवाओं के भविष्य को नकल माफिया के हाथों बेच दिया गया है। ऐसे में भाजयूमो द्वारा आगामी 4 मार्च को विधानसभा का घेराव किया जाएगा एवं इस घेराव में श्रीडूंगरगढ़ के कार्यकर्ता भी शामिल रहेगें। श्रीडूंगरगढ़ के भाजयूमो कार्यकर्ताओं से अधिकाधिक संख्या में जयपुर पहुंचने का आह्वान लिए जिलाध्यक्ष जसराज सिंवर श्रीडूंगरगढ़ पहुंचें एवं कार्यकर्ताओं की बैठक ली। बैठक में सिवंर ने रोजगार के नाम पर किए गए धोखे एवं कांग्रेस की जनविरोधी नीतियों का विरोध करने के लिए युवाओं को जागरूक करने का आह्वान किया। युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष भवानी प्रकाश तावणियां ने प्रदेश पेपर लीक प्रकरण में दोषियों को बचाने एवं पेपर बेचने का आरोप लगाया। मोर्चा के शहर अध्यक्ष महेंद्र राजपूत, देहात अध्यक्ष उत्तमनाथ सिद्ध ने भी अधिकाधिक संख्या में जयपुर चलने का आह्वान किया। बैठक में मोर्चा महामंत्री ओमसिंह राजपुरोहित, महामंत्री किशन पुरी, उपाध्यक्ष भवानी सिंह, भव्यदत्त भाटी, विधानसभा संयोजक नथुसिंह राजपूत, सहसंयोजक आईदान पारीक, सुखवीर भार्गव, अनिल वाल्मीकि, नरपत सिंह भोजास, योगेश सारस्वत, मनीष गिरी, चांदरतन घोटिया, पवन बारूपाल, रवि बारूपाल, सुरेश, गोपी मेघवाल, किशन, कन्हैया बेनीसर आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। युवा आक्रेाश रैली में अधिकाधिक संख्या में पहुंचने का आह्वान करते भाजयूमो जिलाध्यक्ष।

अभाविप मना रहा है अमृत महोत्सव, बीकानेर जाएगें कार्यकर्ता।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 1 मार्च 2023। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद भी अपना 75वां स्थापना वर्ष अमृत महोत्सव के रूप में मना रही है एवं इसके तहत आगामी 2 मार्च को बीकानेर में छात्र सम्मेलन युवा शंखनाद का आयोजन किया जाएगा। बीकानेर के इस कार्यक्रम में श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के अभाविप कार्यकर्ता भी शामिल होगें एवं इस कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन मंगलवार को राजकीय महाविद्यालय और प्रमुख शिक्षण संस्थाओं में किया गया। परिषद के नगर मंत्री योगेश पारीक ने बताया कि अमृत महोत्सव वर्ष के तहत सभी जिलों में बडे कार्यक्रम आयोजित हो रहे है एवं बीकानेर जिले का कार्यक्रम 2 मार्च को हो रहा है। पोस्टर विमोचन के साथ ही युवाओं से अधिकाधिक संख्या में बीकानेर पहुंच कर छात्र सम्मेलन में भाग लेने का आह्वान किया गया। इस मौके पर पूर्व जिला सहसंयोजक महेन्द्र राजपुत, विजय सिंह, गोविन्द सिद्ध, विष्णु नाई, किशन पूरी, भवानी सिंह, धर्मपाल आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। छात्र सम्मेलन के पोस्टर का किया गया विमोचन, अधिकाधिक संख्या में बीकानेर पहुंचने का आह्वान।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। छात्र सम्मेलन के पोस्टर का किया गया विमोचन, अधिकाधिक संख्या में बीकानेर पहुंचने का आह्वान।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!